Mahila Evam Bal Vikas Vibhag Vacancy 2025 : मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर छ.ग. में महिला संरक्षण अधिकारी के पद पर भर्ती 2025
इस लेख में हम आपको कार्यालय कलेक्टर द्वारा Mahila Evam Bal Vikas Vibhag Vacancy 2025 में होने वाली भर्ती के बारें में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। दरअसल यह भर्ती अधिसूचना दिनांक 21/03/2025 को जारी हुयी हैं, अतः आप इन दिए हुए पदों के लिए अप्लाई भी कर पाएंगे। Mahila Evam Bal Vikas Vibhag Vacancy 2025 के अंतर्गत कार्यालय कलेक्टर द्वारा विभिन्न घरेलु हिंसा से पीड़ित महिलाओ के संरक्षण एवं उनकी सहायता हेतु महिला संरक्षण अधिकारी के पद हेतु वैकेन्सी निकाली गयी हैं। जिसके अंतर्गत महिला संरक्षण अधिकारी के पदों पर भर्ती किया जायेगा। यह पद केवल महिलाओ के लिए हैं अतः इन पदों में केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
योजना के अधीन महिला संरक्षण अधिकारी का पद केवल महिलाओं हेतु निर्धारित है, अतः केवल महिला अभ्यर्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे। उक्त पद हेतु आवेदन पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम दिनांक 17.04.2025 तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला - मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर छ.ग. के पते पर आमंत्रित किये गए है।
सभी पात्रता शर्तों को पूरा करने के उपरांत ही आप ही आप इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए आप अंतिम तिथि से पहले ही नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें और अगर आप मांगी गयी सभी शैक्षणिक योग्यताओ और अन्य योग्यतााओ के अनुरूप पाते है तो आवेदन कर सकते हैं।
यहाँ हम आपको Mahila Evam Bal Vikas Vibhag Vacancy 2025 की सम्पूर्ण जानकारी देंगे जैसे :- पदों की संख्या कितनी हैं? पदों का विवरण क्या हैं? इन पदों हेतु कौन कौन अप्लाई कर सकते हैं? इन पदों की शैक्षणिक योग्यता क्या-क्या होगी? इन पदों के लिए अनुभव क्या होना चाहिए? आवेदन की प्रारम्भि तिथि से लेकर अंतिम तिथि कब हैं? उम्मीदवारों की आयु सीमा क्या हैं ? चयन प्रक्रिया क्या होगी? शारीरिक मापदंड क्या होगी? इन सभी की जानकारी विस्तार से देंगे ताकि आप सटीक तरीके से भर्ती हेतु आवेदन कर पाएं।
Mahila Evam Bal Vikas Vibhag Vacancy 2025 के अंतर्गत महिला संरक्षण अधिकारी के पद हेतु आवेदन की प्रारंभिक तिथि 21/03/2025 हैं तथा अंतिम आवेदन तिथि दिनांक 17/04/2025 हैं। अतः आप अंतिम तिथि दिनांक 17/04/2025 से पहले ही आवेदन कर लें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बच सके।
विभिन्न पदों से सम्बंधित जानकारियां निम्नलिखित है -
संस्था या विभाग का नाम :-
महिला एवं बाल विकास विभाग,मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर
(छ.ग.)
पदों के नाम (Name Of Post):-
महिला संरक्षण अधिकारी
पदों का विवरण (Post Detail) :-
महिला संरक्षण अधिकारी - 01 पद
कुल पदों की संख्या(Total Post) :-
01
पदों से सम्बंधित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :-
महिला संरक्षण अधिकारी के पद हेतु आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निम्न है -
- विधि स्नातक /एम् एस डब्ल्यू होना चाहिए।
- कंप्यूटर पर एम् एस ऑफिस / वेब आधारित अन्य सॉफ्टवेयर में कार्य करने में सक्षम होना चाहिए।
- विधि स्नातक को न्यूनतम 5 वर्ष तक बार में पंजीकृत होकर नियमित प्रैक्टिस का अनुभव होना चाहिए।
- अंग्रेजी के साथ साथ स्थानीय भाषा का भी ज्ञान होना आवश्यक हैं। भाषा के सम्बन्ध में कौसल परीक्षा भी ली जा सकती हैं।
वेतनमान ( Salary):-
महिला संरक्षण अधिकारी के पद पर सैलरी 51780 /रूपए प्रतिमाह हैं।
पदों के प्रकार :-
यह भर्ती पूर्णतः संविदा आधार पर होगी।
Mahila Evam Bal Vikas Vibhag Vacancy 2025 की प्रमुख तिथि :-
आवेदन प्रारम्भ तिथि :-
21/03/2025
आवेदन अंतिम तिथि :-
17/04/2025
Mahila Evam Bal Vikas Vibhag Vacancy 2025 हेतु आवेदन मोड(apply mode):-
इन पदों हेतु आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन (Offline) हैं। रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट आदि के माध्यम से दिए हुए पते पर भेजना हैं।
Mahila Evam Bal Vikas Vibhag Vacancy 2025 हेतु आवेदन करने का शुल्क :-
इन पदों में आवेदन करने हेतु कोई भी शुल्क नहीं है,आवेदन फ्री में कर सकते हैं।
Mahila Evam Bal Vikas Vibhag Vacancy 2025 पदों हेतु आयु सीमा :-
न्यूनतम आयु (Minimum Age):-
21 वर्ष
अधिकतम आयु(Maximum Age) :-
35 वर्ष
Mahila Evam Bal Vikas Vibhag Vacancy 2025 आयु सीमा में छूट:-
शासन के नियमानुसार आयु सीमा में छूट अलग से दिया जा सकता हैं। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 की स्थिति में किया जायेगा। सभी छूट को मिलकर आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदन अभ्यर्थी को छतीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक हैं , तभी वे इन पदों हेतु पात्र होंगे।
Mahila Evam Bal Vikas Vibhag Vacancy 2025 हेतु सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ :-
- छत्तीशगढ़ राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक हैं।
- स्थायी प्रमाण पत्र अगर आवश्यक हो तो।
- Age certificate अगर आवश्यक हो तो।
- अभ्यर्थी की जन्म तिथि को प्रमाणित करने हेतु जन्म प्रमाण पत्र, हाई स्कूल/हायर सेकंडरी प्रमाण पत्र जिसमें आवेदक की जन्म तिथि का उल्लेख हो।
- मांगी गयी अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र होना आवश्य्क होगा।
- अनुभव से सम्बंधित प्रमाण पत्र जो मांगी गयी हो वह दस्तावेज़।
- जरुरी योग्यता से सम्बंधित दस्तावेज़ जो मांगी गयी हो।
- यदि उम्मीदवार केंद्र या राज्य सरकार के अधीन किसी भी पद पर कार्यरत हो तो उस सम्बंधित विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र होना आवश्यक हैं।
- सरक्षण अधिकारी के पद पर एल.एल.एम./ पी.एच.डी. आवेदक होने पर डिग्री प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
Mahila Evam Bal Vikas Vibhag Vacancy 2025 हेतु चयन प्रक्रिया।
- यह जिला स्तरीय संविदा पद हैं अतः आवेदन पत्र सम्बंधित जिले में ही प्रस्तुत करना आवश्यक हैं।
- इन पदों हेतु चयन जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जायेगाऔर भर्ती सम्बन्धी सभी प्रक्रियां चयन समिति द्वारा ही पूरी की जाएगी।
- इन पदों पर भर्ती हेतु चयन सूचि द्वारा मेरिट तैयार की जाएगी। वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 प्रतिशत अंको का वेटेज देते हुए अधिकतम 60 अंक।
- यह पद लेवल और केवल महिलाओ के लिए हैं अतः मेरिट केवल पात्र महिला आवेदकों की ही बनाई जाएगी।
- न्यूनतम अनुभव के पश्चात प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष के अनुभव के लिए 02 अतिरिक्त अंक दिए जायेंगे। यह अधकतम 20 अंको तक ही दिया जा सकेगा।
- लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट से सम्बंधित पर 20 अंक तक ही निर्धारित रहेगा।
- चयनित उम्मीदवारों को पुलिस वररिफिकेशन का प्रमाण पत्र जमा करना आवश्यक होगा
- चयनित उम्मीदवार को सम्बंधित जिला चिकित्सालय के मेडिकल बोर्ड से स्वस्थ्य परीक्षण फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा तभी इन पदों हेतु उपस्थिति को मान्य किया जायेगा।
Mahila Evam Bal Vikas Vibhag Vacancy 2025 आवेदन कैसे करें ?
आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन है , अतः आप आवेदन का प्रारूप प्रिंट करके उसमे मांगी गयी सम्पूर्ण जानकारी को अच्छे से भरने के बाद मांगी गयी सभी शैक्षणिक दस्तावेजों, योग्यताओ और अन्य दस्तावेज़ों के साथ को एक लिफाफे में भरकर कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर छ.ग. के पते पर भेज देना हैं। उक्त पद हेतु आवेदन केवल पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/कोरियर आदि के माध्यम से ही किया जा सकता हैं। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
नोट :- आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 17.04.2025 हैं, अतः इस निर्धारित तिथि से पहले ही आवेदन को पोस्ट कर देवे, ताकि अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन पते पर पहुंच जाये।
पदों से सम्बंधित विस्तृत विवरण, विभागीय विज्ञापन और साथ ही आवेदन का प्रारूप आप निचे दिए हुए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा विभागीय वेबसाइट का लिंक भी निचे दिया गया हैं।
पदों हेतु नियम व शर्तें :–
- ये पद जिला स्तरीय पद हैं। अतः नियुक्तिकर्ता अधिकारी जिला कलेक्टर होंगे।
- योजना के अधीन महिला संरक्षण अधिकारी का पद केवल महिलाओं हेतु निर्धारित है, अतः केवल महिला अभ्यर्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।
- संविदा नियुक्ति प्रारंभिक रूप से 01 वर्ष के लिए होगी। तत्पश्चात् कार्य/ योग्यता, कार्य क्षमता एवं व्यवहार तथा विभाग की आवश्यकता के आधार पर एवं संविदा पर नियुक्त “व्यक्ति की उपयुक्तता का आंकलन कर संविदा आगे बढ़ाने का निर्णय, जिला स्तर पर कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात् संबंधित जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लिया जावेगा, अन्यथा संविदा नियुक्ति की अवधि की समाप्ति पर संविदा नियुक्ति स्वयंभेव समाप्त मानी जायेगी।
- संविदा नियुक्ति अवधि में राज्य के वित्त विभाग द्वारा स्वीकृत एकमुश्त संविदा वेतन देय होगा। संविदा वेतन के अतिरिक्त कोई भी अन्य वेतन भत्ते की पात्रता नहीं होगी।
- सेवा समाप्ति के बाद संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों को किसी भी प्रकार के पेंशन, उपादान, भत्ता, मृत्यु लाभ इत्यादि की भी पात्रता नहीं होगी।
- इन पदों हेतु उपरोक्त निर्धारित एकमुश्त संविदा वेतन, वित्त विभाग द्वारा जारी वित्त निर्देश 22/2023 में निर्धारित किए गए मासिक संविदा वेतन के अनुसार है तथा इन पदों पर वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर समान या विशेष आदेश द्वारा नियत किए गए एकमुश्त संविदा वेतन के अनुसार ही होंगे। संविदा पर की गई नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी एवं बिना कारण बताये भी समाप्त की जा सकती है।
- संविदा अवधि के दौरान दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या उसके एवज में एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकती है।
- संविदा पर नियुक्त किए गए इन संविदाकर्मियों को छत्तीसगढ सिविल सेवा (संविदा) नियुक्ति नियम 2012 (यथा संशोधित) के अनुसार ही अवकाश एवं यात्रा भत्ता सुविधा की पात्रता होगी।
- आवेदक की आयु दिनांक 01 जनवरी 2025 की रिथिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष से अधिक न हो। इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ के स्थानीय निवासी को आयु सीमा में छूट के संबंध में राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप छूट की पात्रता होगी किन्तु राभी छूटों को मिलाकर अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
- अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को सक्षम अधिकारी का प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा।
- कोई भी उम्मीदवार, जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा/होगी। संविदा नियुक्ति होने की रिथति में चयनित अभ्यर्थी को रू. 50/के स्टॉम्प पेपर पर नोटरी द्वारा अभिप्रमाणित तत्संबंधी शपथ-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
- उम्मीदवार जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो, जिसकी पहले से ही एक पति, पत्नी जीवित हो, पात्र नहीं होगा,//होगी। ऐसे मामले में शासन ही अन्यथा निर्णय ले सकता है अर्थात् यदि शासन का इस बात से समाधान हो जाये कि ऐसा करने का पर्याप्त कारण है तो वह इस प्रतिबंध से छूट दे सकता है।
- आवेदक अपनी अहता की जॉच स्वयं कर ले तथा विज्ञापित प्रद के लिये निर्धारित अर्हता एवं शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन पत्र भेजेंगे। चयन के किसी भी स्तर पर आवेदक के अयोग्य पाये जागे पर उनका आवेदन पत्र निरस्त कर उनकी उग्मीदवारी समाप्त की जा सकेगी। ।
- शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से होने पर ही मान्य किया जायेगा। निर्धारित शैक्षणिक अर्हता आवेदन पत्र जमा करने की अतिम दिनांक तक आवश्यक रूप से प्राप्त होना चाहिए।
- आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जमा किया जावे। आवेदन पत्र के साथ वाछित प्रमाण-पत्र एवं अंकसूची राजपत्रित अधिकारी / स्वयं द्वारा अभिप्रमाणित / सत्यापित होना चाहिए।
- अनुभव के संबंध में अभ्यर्थी को संबंधित संस्था के नियोक्ता द्वारा जारी, राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित / सत्यापित अनुभव प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा। अनुभव प्रमाण-पत्र की प्रमाणिकता का परीक्षण अनिवार्यतः किया जावे।
- शासकीय /»अर्द्शासकीय / निजी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को अपने आवेदन पत्र को नियोक्ता के अनापत्ति प्रमाण-पत्र सहित प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा, अन्यथा आवेदन पत्र विचारणीय नहीं होगा। प्रेक्टिसिंग लायर को बार काउंसिल का प्रमाण-पत्र तथा सुसंगत दस्तावेज व अनुभव का प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।
- अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में उम्मीदवारों को पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी एवं ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जावेगे। निर्धारित योग्यता ना रखने वाले उम्मीदवार कृपया आवेदन ना करें।
- लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम, जिसके लिये आवेदन किया जा रहा है, स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है। लिफाफे के ऊपर व आवेदन पत्र में प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पूर्ण पता आवश्यक रूप से अंकित होना चाहिए।
- लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट/टाईपिंग एवं कम्प्यूटर परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता / व्यय भत्ता देय नहीं होगा।
- प्रेक्टिसिंग लायर का संरक्षण अधिकारी के पद पर चयन होने की दशा में उसे वकालत / प्रेक्टीस करने की अनुमति नहीं होगी तथा उसे बार कॉउंसिल को - अपना लाईसेंस समर्पित करना होगा।
- आवेदन पत्र कार्यालयों में सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र केवल पंजीकृत डाक /स्पीडपोस्ट/कोरियर के माध्यम से ही स्वीकार्य होंगे।
- आवेदन के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ रू. 5/का टिकट लगा हुआ एक लिफाफा भी संलग्न करें।
उपरोक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया निम्नानुसार रहेगी :
- उपरोक्त पद जिला स्तरीय संविदा पद हैं, अतः आवेदन पत्र संबंधित जिले में ही प्रस्तुत किया जाना होगा। जिले में इन पदों पर नियुक्ति हेतु जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति होगी। यह चयन समिति ही चयन संबंधी सारी प्रक्रिया पूरी करेगी।
- प्रत्येक रिक्त पदवार आवेदन प्राप्त होने पर चयन समिति द्वारा मैरिट सूची तैयार की जाएगी।
विभिन्न पदों हेतु सभी महत्वपूर्ण लिंक :-
विभागीय विज्ञापन पीडीएफ डाउनलोड यहाँ क्लिक करें
विभागीय वेबसाइट का लिंक यहां क्लिक करेें
आवेदन का प्रारूप डाउनलोड क्लिक करें
वर्तमान की कुछ और भर्तियां,इन्हें भी देखें नीचे लिंक पर क्लिक करें-
जिला पंचायत बलरामपुर में भ्रीत्य, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लेखपाल सहित विभिन्न पदों पर भर्ती।
जिला मोहला मानपुर अं. चौकी छ.ग. में महिला संरक्षण अधिकारी के पद पर भर्ती।
सुकमा जिले में जेंडर विशेषज्ञ और समन्वय विशेषज्ञ के पदों पर निकली भर्ती।
0 टिप्पणियाँ