CMHO Rajnandgaon Health Department Vacancy 2025 : राजनांदगाव स्वास्थ्य विभाग में 184 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी।

CMHO Rajnandgaon Health Department Vacancy 2025 : राजनांदगाव स्वास्थ्य विभाग में 184 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी। 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में दिये गये मानव  संसाधन की स्वीकृत पद के विरूद्ध रिक्त पदों की पूर्ति हेतु इच्छुक योग्यताधारी उम्मीदवारों से ऑनलाईन आवेदन ज़िले के वेबसाईट rajnandgaon.gov.in के माध्यम से दिनांक 04/04/2025 से 18/04/2025 तक सायं 05.00 बजे तक आमंत्रित किया गया है।

यह भर्ती अधिसूचना दिनांक 01/04/2025 को जारी किया गया है । भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां हम नीचे देखेंगे। हम आपको भर्ती से सम्बंधित आवेदन का लिंक भी उपलब्ध कराएंगे आप इस लेख को ध्यान से पढ़ें 

CMHO Rajnandgaon Health Department Vacancy 2025 : राजनांदगाव स्वास्थ्य विभाग में 184 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी।

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 04/04/2025 व अंतिम तिथि 18/04/2025 को समय सायं 5.00 तक है अतः ऑनलाइन माध्यम से https://govthealth.cg.gov.in/recRajnandgaonCont2025/  वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। 

इस लेख में हम आपको CMHO Rajnandgaon Health Department Vacancy 2025 में होने वाली भर्ती के बारें में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। दरअसल यह भर्ती अधिसूचना दिनांक 01/04/2025 को जारी हुयी हैं, अतः आप इन दिए हुए पदों के लिए अप्लाई भी कर पाएंगे। CMHO Rajnandgaon Health Department Vacancy 2025 के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग में अलग अलग पदों पर कुल 184 पदों पर भर्ती निकाली गयी हैं। इन पदों पर कार्य करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह एक अच्छा अवसर हो सकता हैं। तथा अभ्यर्थी  एक अच्छी जॉब सुनिश्चित कर सकते हैं।

सभी पात्रता शर्तों को पूरा करने के उपरांत ही आप ही आप इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए आप अंतिम तिथि से पहले ही नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें और अगर आप मांगी गयी सभी शैक्षणिक योग्यताओ और अन्य योग्यतााओ के अनुरूप पाते है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

यहाँ हम आपको CMHO Rajnandgaon Health Department Vacancy 2025 की सम्पूर्ण जानकारी देंगे जैसे :- पदों की संख्या कितनी हैं? पदों का विवरण क्या हैं? इन पदों हेतु कौन कौन अप्लाई कर सकते हैं? इन पदों की शैक्षणिक योग्यता क्या-क्या होगी? इन पदों के लिए अनुभव क्या होना चाहिए? आवेदन की प्रारम्भि तिथि से लेकर अंतिम तिथि कब हैं? उम्मीदवारों की आयु सीमा क्या हैं ? चयन प्रक्रिया क्या होगी? शारीरिक मापदंड क्या होगी? इन सभी की जानकारी विस्तार से देंगे ताकि आप सटीक तरीके से भर्ती हेतु आवेदन कर पाएं। 

CMHO Rajnandgaon Health Department Vacancy 2025 के अंतर्गत विभिन्न चिकित्सकीय पदों की भर्ती हेतु आवेदन की प्रारंभिक तिथि 04/04/2025 हैं तथा अंतिम आवेदन तिथि दिनांक 18/04/2025 हैं।  अतः आप अंतिम तिथि दिनांक 18/04/2025 से पहले ही आवेदन कर लें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बच सके। 

विभिन्न पदों से सम्बंधित जानकारियां निम्नलिखित है -

संस्था या विभाग का नाम :-

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO), राजनांदगांव (छ.ग.)


पदों के नाम (Name Of Post):-

2nd ANM NHM

नर्सिंग ऑफिसर NHM

नर्सिंग ऑफिसर (Trauma & Emergency)

प्रोग्राम एसोसिएट – PHN NHM

लेबोरेटरी टेक्निशियन NHM

लेबोरेटरी टेक्निशियन IDSP

लेबोरेटरी टेक्निशियन BPHU

डेंटल सर्जन NOHP

एमओ – आयुष (पुरुष) RBSK

ANM RBSK

फार्मासिस्ट RBSK

स्टाफ नर्स NRC

स्टाफ नर्स SNCU

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO)

काउंसलर NHM

साइकोलॉजिस्ट – क्लिनिकल NMHP

लैब असिस्टेंट IDSP

TBHV NTEP

सोशल वर्कर NMHP

टेक्निकल असिस्टेंट – हियरिंग इम्पेयर्ड चिल्ड्रन NPPCD

रेडियोग्राफर NHM

नर्सिंग ऑफिसर

डेंटल सर्जन NUHM

डेंटल असिस्टेंट NUHM

नर्सिंग ऑफिसर-UHWC NUHM

नर्सिंग ऑफिसर NUHM

लेबोरेटरी टेक्निशियन NUHM

ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट NUHM

सेक्रेटेरियल असिस्टेंट IDSP

MPW (पुरुष) – UHWC NUHM

जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट-PADA NHM

जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट NCD

जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट-UHWC

क्लास – IV UHWC

क्लास – IV NUHM


पदों का विवरण (Post Detail) :- 

नर्सिंग ऑफिसर NHM - 22 पद

2nd ANM NHM - 17 पद

प्रोग्राम एसोसिएट – PHN NHM - 01 पद

नर्सिंग ऑफिसर (Trauma & Emergency) - 03 पद

लेबोरेटरी टेक्निशियन IDSP -04 पद

लेबोरेटरी टेक्निशियन NHM - 03 पद

लेबोरेटरी टेक्निशियन BPHU - 03 पद

डेंटल सर्जन NOHP - 01 पद

ANM RBSK - 03 पद

एमओ – आयुष (पुरुष) RBSK - 04 पद

स्टाफ नर्स NRC - 05 पद

फार्मासिस्ट RBSK - 02 पद

स्टाफ नर्स SNCU - 05 पद

स्टाफ नर्स NRC - 05 पद

काउंसलर NHM - 03 पद

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) - 19 पद

लैब असिस्टेंट IDSP - 02 पद

TBHV NTEP - 01 पद

टेक्निकल असिस्टेंट – हियरिंग इम्पेयर्ड चिल्ड्रन NPPCD - 01 पद

सोशल वर्कर NMHP - 01 पद

रेडियोग्राफर NHM - 07 पद

डेंटल सर्जन NUHM - 01 पद

डेंटल असिस्टेंट NUHM - 01 पद

नर्सिंग ऑफिसर NUHM - 02 पद

नर्सिंग ऑफिसर-UHWC NUHM - 14 पद

लेबोरेटरी टेक्निशियन NUHM - 01 पद

सेक्रेटेरियल असिस्टेंट IDSP - 01 पद

ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट NUHM - 01 पद

MPW (पुरुष) – UHWC NUHM - 15 पद

जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट NCD - 02 पद

जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट-PADA NHM - 05 पद

जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट-UHWC - 13 पद

क्लास – IV NUHM - 01 पद

क्लास – IV UHWC - 14 पद


कुल पदों की संख्या(Total Post) :-

184 पद


पदों से सम्बंधित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :- 

विभिन्न पदों के अनुसार अलग अलग शैक्षणिक योग्यताएं रखी गयी हैं, कृपया शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित विस्तृत जानकरी के लिए नोटिफिकेशन या विज्ञापन को आवेदन से पहले अच्छे से पढ़ लेवें। 

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का विस्तृत अध्ययन अवश्य करे।


वेतनमान ( Salary):-

पदों के अनुसार भिन्न भिन्न सैलरी  निर्धारित किया गया हैं। 


पदों के प्रकार :-

यह भर्ती संविदा आधार पर किया जा रहा है। 


CMHO Rajnandgaon Health Department Vacancy 2025  की प्रमुख तिथि :-

आवेदन प्रारम्भ तिथि :- 

04/04/2025 

आवेदन अंतिम तिथि :-

18/04/2025 


CMHO Rajnandgaon Health Department Vacancy 2025  हेतु आवेदन मोड(apply mode):-

इन पदों हेतु आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन (online) हैं। अतः आप राजनांदगाव जिले की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 


CMHO Rajnandgaon Health Department Vacancy 2025 हेतु आवेदन करने का शुल्क :- 

इन पदों में आवेदन करने हेतु कोई भी शुल्क नहीं है,आवेदन फ्री में कर सकते हैं। 


CMHO Rajnandgaon Health Department Vacancy 2025 पदों हेतु आयु सीमा :-

आयु सीमा-संविदा भर्ती के लिये न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी।

न्यूनतम आयु (Minimum Age):-

18 वर्ष 

अधिकतम आयु(Maximum Age) :- 

70 वर्ष (चिकित्सकीय पद हेतु )

64 वर्ष (प्रबंधकीय पद हेतु )



CMHO Rajnandgaon Health Department Vacancy 2025 आयु सीमा में छूट:-

शासन के नियमानुसार आयु सीमा में छूट अलग से दिया जा सकता हैं। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 की स्थिति में किया जायेगा। आवेदक अभ्यर्थी को छतीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक हैं।
छूट के सम्बन्ध में आवेदन करने के पूर्व एक बार नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें। तभी इस पद हेतु आवेदन करें। 


CMHO Rajnandgaon Health Department Vacancy 2025 हेतु सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ :- 

  • छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक हैं। 
  • स्थायी प्रमाण पत्र अगर आवश्यक हो तो। 
  • Age certificate अगर आवश्यक हो तो। 
  • अभ्यर्थी की जन्म तिथि को प्रमाणित करने हेतु जन्म प्रमाण पत्र, हाई स्कूल/हायर सेकंडरी  प्रमाण पत्र जिसमें आवेदक की जन्म तिथि का उल्लेख हो। 
  • मांगी गयी अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र होना आवश्यक होगा।  
  • अनुभव से सम्बंधित प्रमाण पत्र जो मांगी गयी हो वह दस्तावेज़ प्रस्तुत करना आवश्यक है। 
  • जरुरी योग्यता से सम्बंधित दस्तावेज़ जो मांगी गयी हो। 
  • यदि उम्मीदवार केंद्र या राज्य सरकार के अधीन किसी भी पद पर कार्यरत हो तो उस सम्बंधित विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र होना आवश्यक हैं। 

आवश्यक दस्तावेज़ों की विस्तृत रूप से जानकारी पाने के लिए विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें जिससे कोई भी गलती न हो। 



CMHO Rajnandgaon Health Department Vacancy 2025 हेतु चयन प्रक्रिया। 

चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी होगी और पद की प्रकृति के अनुसार भिन्न हो सकती है। चयन परीक्षा/साक्षात्कार: रिक्तियों की संख्या के आधार पर पात्र उम्मीदवारों को निम्नलिखित के लिए बुलाया जा सकता है।

  • लिखित परीक्षा
  • कौशल परीक्षा
  • साक्षात्कार (Interview)

नोट: यदि आवेदकों की संख्या कम होती है, तो चयन केवल मेरिट या साक्षात्कार के आधार पर भी किया जा सकता है।
पदों से सम्बंधित विस्तृत विवरण, विभागीय विज्ञापन आप निचे दिए हुए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।


CMHO Rajnandgaon Health Department Vacancy 2025 आवेदन कैसे करें ?

पदों हेतु आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन (online) हैं। अतः आप राजनांदगाव जिले की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  

पदों से सम्बंधित विस्तृत विवरण, विभागीय विज्ञापन आप निचे दिए हुए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा विभागीय वेबसाइट का लिंक भी निचे दिया गया हैं। 


भर्ती के संबंध में सामान्य शर्तें एवं दिशा निर्देश:–

  • सभी पद पूर्णतः संविदा आधारित है जिनकी भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ.ग. द्वारा जारी मानव संसाधन, नीति 2018 अनुरूप की जावेगी।
    • मात्र आवेदन करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नहीं होगा। 
    • अंतिम चयन सूची जारी करने के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों की जॉच की जावेगी, इसमें सही पाये जाने पर ही उनके चयन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। 
    • संविदा मानदेय :संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय व अन्य राशि प्रावधानित आर.ओ.पी. अनुसार देय होगी, इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार का भत्ता सुविधा देय नहीं होगा। 
    • उपरोक्त संविदा अवधि 31 मार्च 2025 तक के लिये होगी, कार्य मूल्यांकन संतोषजनक होने की स्थिति में उक्त अवधि में वृद्धि की जा सकती है।
    • नियमित भर्ती किये जाने पर संविदा पद स्वतः निरस्त हो जायेंगे। 
    • चयनित अभ्यर्थी को कार्य में उपस्थित होने के पश्चात्‌ किसी भी समय नोटिस देकर संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकती है। इसी प्रकार उक्त अभ्यर्थी को त्याग पत्र देने के पूर्व एक माह पहले सूचना देनी होगी अन्यथा एक माह का वेतन जमा करना होगा। 
    • समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में अभ्यर्थीयों की जन्म तिथि को आधार मानकर वरीयता तय की जावेगी। जिन अभ्यर्थीयों की जन्म तिथि पहले होगी (उम्र में बड़े होगे) प्राथमिकता प्रदान की जावेगी। 
    • विशेष आरक्षण अर्हता रखने वाले (विकलांग / भूतपूर्व सैनिक/महिला आरक्षण नियमानुसार होगी) अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी संबंधित दस्तावेज सलग्न किये जाने होगे। अन्यथा ऐसे अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में प्रमाण पत्र संलग्न न होने की स्थिति में सामान्य श्रेणी में सम्मिलित किया जावेगा।
    • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति,/अन्य पिछडा वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। 
    • उक्त संविदा पद अस्थानांतरणीय होगा तथा नियुक्ति आदेशानुसार पदस्थापना स्थल में उपस्थिति देना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय व पदस्थापना स्थल में अपनी उपस्थिति नहीं देने के स्थिति में चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति स्वतः निरस्त हो जायेगी। 
    • सविदा पर नियुक्त कर्मचारी का performance appraisals नियंत्रण अधिकारी द्वारा किया जावेगा। 
    • विज्ञापन मे विज्ञापित पद अनुरूप निर्धारित अर्हताधारी अभ्यर्थी के ही आवेदन स्वीकार किये जावेंगे। 
    • आवेदित पद पर चयनित होने मात्र से नियुक्ति का अधिकार प्राप्त नहीं होगा। अंतिम रूप से नियुक्त रिक्त पदों की वास्तविक  उपलब्धता तथा अन्य आवश्यक प्रकिया, मापदण्डों पर निर्भर करेगा। 
    • प्रतीक्षा सूची : उक्त पद के लिये प्रवर्गवार प्रतीक्षा सूची भी जारी की जावेगी जिसकी वैधता जारी दिनांक से एक वर्ष तक अथवा नवीन भर्ती प्रकिया संपन्‍न होने, जो भी पहले हो तक रहेगी। इस समयावधि में स्वीकृत नए पद / त्यागपत्र अथवा किसी भी कारण से रिक्त होने वाले पदों को भी इसी प्रतीक्षा सूची में भरा जा सकेगा। प्रतीक्षा सूची हेतु कुल स्वीकृत पद के 25 पदों तक 200 प्रतिशत, 25 से 50 पदों हेतु 50 प्रतिशत, 50 से अधिक , पदों हेतु 100 प्रतिशत अभ्यार्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा जायेगा, ताकि भविष्य में रिक्त होने वाले पद तत्काल भरे जा सके।
    • चयन प्रकिया के किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि किसी उम्मीदवार द्वारा किसी भी प्रकार से किसी प्रकार का दबाव डलवाया जा रहा है या निष्पक्ष चयन प्रकिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा हो तो उनका आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जावेगा। तथा इस संबंध में कोई भी दावा मान्य नहीं किया जावेगा।
    • आवेदकों को छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है। निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। 
    • अभ्यार्थियों को आवेदन पत्र में निर्दिष्ट स्थान पर स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो स्वयं के द्वारा सत्यापित कर चिपकाए।
    • अभ्यर्थी को साक्षात्कार / कौशल परीक्षा में उपस्थित होने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता / व्यय देय नहीं होगा।
    • शासकीय /अर्द्धशासकीय संस्था में कार्यरत अभ्यर्थियों को नियोक्‍ता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन पत्र में संलग्न करना अनिवार्य होगा। 
    • चयन उपरान्त सभी चयनित उम्मीदवारों को बॉण्ड भरना होगा कि वे अन्य जगहों पर आवेदन करने के लिए संदर्भित अधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र(NOC) लेंगे। 
    • भर्ती की प्रकिया के दौरान होने याले किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति का होगा। जो सभी आवेदकों को मान्य होगा। 
    • ऐसे अभ्यर्थी जिनकी सेवा अनुशासनहीनता/ वित्तीय अनियमितता /अनुचित व्यवहार के कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन या अन्य किसी भी शासकीय विभाग द्वारा से समाप्त की गई है चाहे वे किसी भी पद पर रहे हा उन्हें... अपात्र उम्मीद्वारों की संज्ञा में रखा जावेगा।
    •  प्रशासकीय कारणों से अधिसूचित रिक्तियों में पदों की संख्या घटाई या बढाई जा सकती है या निरस्त भी किया जा सकता है। जिसका अधिकार चयन समिति/ नियोक्ता का होगा।
    • आरक्षण - जिले में प्रचलित रोस्टर पद्धति के अनुसार आरक्षण का प्रावधान लागू किया जावेगा। 
    • दावा आपत्ति में अभ्यर्थियों द्वारा अलग से प्रस्तुत कोई भी अभिलेख / दरतावेज मान्य नहीं किया जावेगा। 'पूर्व में आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेजों के संबंध मे प्रस्तुत दावा ही मान्य किये जावेंगे।
    • प्रकाशित प्रारंभिक पात्र-अपात्र सूची का अवलोकन अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करे, अन्यथा दावा आपत्ति उपरांत किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगे। 
    • चतुर्थ श्रेणी हेतु यदि प्राप्ताक ग्रेड में दर्शित हो तो ग्रेडिंग पद्धति संबंधी अंकसूची के साथ कुल पूर्णांक व प्राप्तांक एवं प्रतिशत से संबंधित सत्यापित (संस्था अधिकारी) दस्तावेज अनियार्य रूप से संलग्न करें। 
    • जिन विज्ञापित रिक्त पद में शैक्षणिक योग्यता “एक से अधिक' या “अथवा” के रूप में चाही गई हो उन पदों मं अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक शैक्षणिक योग्यता संलग्न किये जाने पर केवल उच्च शैक्षणिक योग्यता को मान्य किया जावेगा। 
    • विज्ञापन की विस्तृत जानकारी, आवेदन पत्र का प्रारूप एवं चयन प्रकिया एवं परिणाम कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला राजनांदगांव के वेबसाईट पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार से जानकारी नहीं दी जावेगी।


    विभिन्न पदों हेतु सभी महत्वपूर्ण लिंक :-

    विभागीय विज्ञापन पीडीएफ डाउनलोड यहाँ क्लिक करें 

    विभागीय वेबसाइट का लिंक यहां क्लिक करेें

    ऑनलाइन आवेदन यहाँ क्लिक करें 


    वर्तमान की कुछ और भर्तियां,इन्हें भी देखें नीचे लिंक पर क्लिक करें-

    कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी,महिला एवं बाल विकास विभाग में भर्ती। 

     जांजगीर चाम्पा जिला पंचायत अंतर्गत लेखा सह एम् आई एस सहायक के पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी। 

    जिला पंचायत बलरामपुर में भ्रीत्य, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लेखपाल सहित विभिन्न पदों पर भर्ती।


    अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आ रही हो और भविष्य में भी इसी तरह की जॉब से सम्बंधित अपडेट पाना चाहते हैं ,तो कृपया हमें सब्सक्राइब करके रखें ताकि नयी नयी जॉब्स की सूचनाएं प्राप्त होती रहे।


     छत्तीसगढ़ की कुछ अन्य महत्वपूर्ण ख़बरें।

    करेंगुट्टा-अबूझमाड़ के बाद फोकस रहेगा इंद्रावती टाइगर रिजर्व एरिया पर..

    मिशन 2026 के शुरू होते ही फोर्स आक्रामक हो गई है खास तौर पर फोर्स उन इलाकों में ऑपरेशन लांच कर रही है जो नक्सलियों के गढ़ और उनके सुरक्षित छिपने के ठिकाने माने जाते थे। अभी फोर्स ने करेंगुटटा के पहाड़ियों पर अपना कब्जा जमा लिया है। इसके अलावा फोर्स ने नक्सलियों के सबसे सुरक्षित गढ़ माने जाने वाले अबूझमाड़ में भी न सिर्फ अपनी दखल बढ़ाई है बल्कि यहां नक्सलियों के कोर जोन को ध्वस्त करते हुए अपना कब्जा किया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो मानसून के पहले-पहले फोर्स चाहती है कि नक्सलियों के उन सभी संभावित ठिकानों जहां वे आराम से रह सकते हैं छिप सकते हैं उन सभी पर फोर्स का कब्जा हो जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि मानसून के आते ही ही बारिश शुरू होगी वैसे ही छोटी-बड़ी नदियां, नाले, पहाड़ी नदियां, नाले उफान पर आ जायेंगे और फोर्स को मूवमेंट में दिक्‍कतें होंगी। इसके अलावा नक्सलियों को भी छिपने और नई रणनीति बनाने के लिए तीन महीने का समय मिल जायेगा। ऐसे में फोर्स चाहती है कि बारिश में भी बस्तर के नक्सलगढ़ में फोर्स की पकड़ मजबूत रहे और नक्सलियों को छिपने और प्लानिंग करने का कोई मौका नहीं मिले। गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वर्ष 2026 में बस्तर को नक्सल मुक्त करने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद से करीब 174 नक्सली मारे गये हैं। इसके अलावा पांच सौ से ज्यादा नक्सलियों ने सरेंडर भी दिया है। अभी नक्सलियों पर हर तरफ से दबाव बना रहा है। उनके प्रभाव वाले इलाकों में या तो कैंप डाल दिए गये या नक्सलियों के गढ़ में सड़क बनवा दी गई।

    नक्सलियों के खात्मे के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में अलग अलग सुरक्षा बलों के  जवान मिशन 2026 को जारी रखे हुए हैं। 4 दिन पहले ही फोर्स ने अबूझमाड़ में नक्सलियों के सीसी मेंबर और सीपीई माओवादी के महासचिव गगन्ना उर्फ बासव राजू को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। गगन्ना के  मारे जाने के बाद अब बड़ा सवाल यह है कि सीपीआई माओवाद के महासचिव का पद कौन संभालेगा और वर्तमान में जो परिस्थितियां हैं उनसे निपटने की क्षमता नक्सल संगठन के किसी अन्य सीसी मेंबर में है या नहीं है। अभी पे देश में नक्सलियों के 18 सेंट्ल कमेटी (सीसी) हैं। नक्सल मामलों के जानकारों का कहना है कि इन 18 सीसी में से ही नया महासचिव चुना जाना है। बस्तर के जंगलों में महासचिव के पद के लिए कई नाम तैर रहे हैं हालांकि यह निर्णय आंध्र-तेलंगाना में मौजूद नक्सलियों के बड़े कैडर्स ही लेंगे। इस निर्णय के दौरान बस्तर में चल रहे फोर्स के ऑपरेशन और नक्सलियों पर बढ़ते दबाव के मद्देनजर रखा जाएगा, लेकिन बस्तर के स्थानीय नक्सलियों की ओर से सुझाए गए नामों पर निर्णय होना मुश्किल नजर आ रहा है। लेकिन अभी बस्तर के जंगलों में खबरें तैर रही हैं उसके अनुसार नया महासचिव देवजी उर्फ टीपीन्न तिरूपति और सोनू उर्फ भूपति जो नक्सली लीडर किशन जी का भाई है, हो सकते हैं इन दोनों नामों पर तेजी से विचार चल रहा है।


    अब स्कूलों में पढ़ाया जाएगा सड़क सुरक्षा का पाठ, रोड क्लब भी बनेंगे..

    अपर मुख्य सचिव (गृह) छत्तीसगढ़ शासन मनोज पिंगुआ ने छत्तीसगढ़ सड़क सुरक्षा परिदृश्य की मंत्रालय में हुई वर्चुअल समीक्षा बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी संबंधित विभागों को परस्पर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सबकी सहभागिता से सड़क सुरक्षा के उपायों का बेहतर से बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। ग्रामीण सड़कों के जंक्शन, दुर्घटनाजन्य सड़क खण्डों/ ब्लैक स्पॉट्स में प्राथमिकता से आवश्यक सुधारात्मक उपाय समय सीमा में पूर्ण करने कहा। हादसों को रोकने के लिए जनजागरण पर भी अब सरकार का फोकस है। बैठक में जानकारी दी गई कि अगले सत्र से स्कूलों में पहली से 10वीं कक्षा तक सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाएगा और रोड क्लब गठित किए जाएंगे। इसकी तैयारियां हो चुकी हैं। सचिव परिवहन एस. प्रकाश के प्रांभिक स्वागत - के उपरांत संजय शर्मा अध्यक्ष अंतविर्भागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) ने मुख्य सचिव द्वारा 7.11.24 को ली गई समीक्षा बैठक के अनुक्रम में संबंधित विभागों द्वारा संपादित कार्यों तथा अद्यतन स्थिति की जानकारी प्रस्तुत की। बताया गया कि प्रदेश में गत 04 माह में 5322 सड़क दुर्घटनाओं 2591 व्यक्ति की मृत्यु एवं 4825 घायलों के साथ जनवरी-अप्रैल 2024 की तुलना में जनवरीअप्रैल 2025 में सड़क दुर्घटनाओं में 5.6%, मृत्यु दर 12.5%, तथा घायलों में 10.8% की वृद्धि पर बैठक में चिन्ता व्यक्त की गई।


    रोजगार में ईडब्ल्यूएस आरक्षण पर शासन से जवाब तलब..

    शासकीय सेवा में ईंडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आरक्षण लागू करने की मांग करते हुए पेश याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने शासन को 4 सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। उसके बाद याचिकाकर्ता को दो सप्ताह के भीतर प्रत्युत्तर दाखिल करने को कहा है। 

    पुष्पराज सिंह व अन्य ने एडवोकेट योगेश चंद्रा के माध्यम से रिट पिटीशन दाखिल कर कहा कि, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आरक्षण अन्य राज्यों में लागू किया गया है तथा सार्वजनिक रोजगार में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य में, यद्यपि छत्तीसगढ़ लोक सेवा अध्यादेश 2019 पहले ही लागू किया जा चुका है, लेकिन आज तक ईडब्ल्यूएस श्रेणी को 10प्रतिशत की सीमा तक आरक्षण प्रदान नहीं किया गया है। मामले में जस्टिस अमितेश किशोर प्रसाद की सिंगल बेंच में सुनवाई हुई। कोर्ट को बताया गया कि, गत 12-जनवरी 2019 भारत के संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 में संशोधन किया गया, जिससे राज्य को ईडब्ल्यूएस श्रेणी को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की शक्ति प्रदान की गई है। 19-जनवरी -2019 को भारत संघ ने ईडब्ल्यूएस श्रेणी को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया। इसके बाद 4-सितंबर -2019 को छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा जारी अध्यादेश तथा लोक सेवा संशोधन अध्यादेश की धारा 4 के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर बर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव किया गया। इस बारे में 29अप्रैल 2024 को याचिकाकर्ताओं ने अभ्यावेदन भी प्रस्तुत किया था। सिंगल बेंच में हुई सुनवाई में कहा गया कि, भारत के संविधान में उपरोक्त संशोधन के आधार पर, जैसा कि राज्य सरकार को ईडब्ल्यूएस श्रेणी को आरक्षण प्रदान करने का अधिकार दिया गया है, इसे भारत के अन्य राज्यों समेत मध्य प्रदेश में भी लागू किया गया है। संविधान संशोधन द्वारा ईडब्ल्यूएस श्रेणी को प्रदान किए गए आरक्षण के अनुसार, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के व्यक्ति सार्वजनिक रोजगार में 10प्रतिशत की अधिकतम सीमा तक आरक्षण के हकदार हैं। 

    बहस और तर्क के बाद हाईकोर्ट ने शासन को 4 सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश देकर उसके बाद याचिकाकर्ता को दो सप्ताह के भीतर प्रत्युत्त दाखिल करने को कहा है। इसके बाद ही अगली सुनवाई की जाएगी।


    राष्ट्रीय चिकित्सा संस्थानों में इस बार 1359 सीटों पर मिलेगा एडमिशन..

    इंस्टीट्यूशंस ऑफ नेशनल इंपोर्टेस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट के बाद अब राष्ट्रीय महत्व के मेडिकल संस्थानों की सीटों की संख्या जारी कर दी गईं है। इसका परिणाम भी जाये कर दिया गया है। करीब 19 एम्स, जिपमेर पुदुचेरी, निम्हान्स बेंगलुरु और पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ को पीजी स्ट्रीम में इस एंट्रेंस के स्कोर पर दाखिला मिलेगा। सीट मैट्रिक्स के अनुसार साल 2025-26 से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र में सबसे अधिक 134 सीटें एम्स नई दिल्ली में है। इसके बाद पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ में सीटों की संख्या 130 है। अन्य एम्स संस्थानों में जोधपुर में 12 सीट्स हैं। एम्स दिल्ली में 29 और जोधपुर में 32 विभागों में पीजी की पढ़ाई होगी। दिल्ली एम्स गायनिक में सबसे अधिक 18 सीटें हैं। अन्य मेडिकल संस्थानों में पीजी में दाखिला नीट पीजी के स्कोर पर मिलता है। राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों को नीट पीजी में शामिल नहीं किया गया है।

    मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट सुपर स्पेशिलिटी काउंसलिंग के पहले राउंड का परिणाम जाये कर दिया है। टॉप-100 रैंक में शामिल 42 स्टूडेंट्स  चुना है। कुल 49 स्टूडेंट्स यह ब्रांच पसंद की है। पहले राउंड में 5413 सीटों का आवंटन किया गया है। टॉपर्स ने एनेस्थिसिया से जुड़े विभिन्न सुपर स्पेशलाइजेशन पर ही भरोसा जताया है। यह एक उभरती हुई ब्रांच है। ट्रेडीशनल ब्रांचों के प्रति अब छात्रों का रुझान कम होता जा रहा है।दोनों ही पेपर में 200-200 सवाल पूछे जाते हैं। नीट पीजी सवालों को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाता है। वहीं एनआईएन सीईटी  के लिए तीन घंटे का समय मिलता है। दोनों ही परीक्षाएं ऑनलाइन  में आयोजित की जाती है।


    गेट: तीसरे राउंड के लिए 29 से होगा रजिस्ट्रेशन..

    ईआईटीज के एमटेक प्रोग्राम में दाखिले के लिए होने वाली 0047 काउंलसिंग की तारीखों को पिछले दिनों री-शेड्यूल किया गया था। काउंसलिंग का राउंड-1 पूरा होने के बाद राउंड-2 के लिए रजिस्ट्रेशन 23 से 25 मई तक हुआ। काउंसलिंग के पांच मे राउंड होंगे। तीसरा राउंड 29 मई से शुरू होगा। इसके बाद छह से दस राउंड की काठंसलिंग अलग से आयोजित की जाएगी । शुरुआती राउंड में छात्रों को एक्सेप्ट, फ्रोज या फिर रिजेक्ट का ऑप्शन चुनना होगा। गेट का आयोजन फरवरी में हुआ था। करीब साढ़े नौ लाख छात्रों ने रजिस्टेशन करवाया था और साढ़े सात लाख छात्रों ने गेट दिया था। करीब 30 ब्रांचों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी। गेट के स्कोर पर आईआईटी के एमटेक प्रोग्राम में दाखिले के साथ ही पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग में जॉब्स भी ऑफर किए जाते हैं।


    24 महीने में तैयार होंगे 4 नए मेडिकल कॉलेजों के भवन, 200 सीटें बढेंगी..

    प्रदेश में चार नए मेडिकल कॉलेज जांजगीर चांपा, कवर्धा, मनेंद्रगढ़ और दंतेवाडा के गीदम में मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। सबकुछ अगर  से समय पर हुआ ते कुछ वर्षों में इनमें पढ़ाई भी शुरू हो जायेंगे। दरअसल, शासन ने मेडिकल कॉलेजों की चार नई बिल्डिंग के लिए 1 हजार करोड़ से अधिक का प्रावधान किया है। जिसकी टेंडर प्रक्रिया अगले माह जून में पूरी होने की संभावना है। 

    नए कॉलेजों के जरिए प्रदेश में MBBS के 200 से अधिक सीटें भी बढ़ेंगे। स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग की निर्माण एजेंसी सीजी एम एस सी इन इमारतों का निर्माण करवाएगी। जून के महीने में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद 24 महीने मे  में नईं बिल्डिंग बनकर तैयार होने की पूरी संभावना है।


    यूपीएससी :प्रीलिम्स में पूछा मोहनजोदड़ो में मिली डांसिंग गर्ल की लघु मूर्ति किस पदार्थ से बनी है..

    मोहनजोदड़ो से प्राप्त नाचती हुईं लड़की (डासिंग गर्ल) नामक प्रख्यात नारी लघु मूर्ति किस पदार्थ की बनी है? विकल्प था इंद्रगोप मणि (कार्नीलियन ), क्ले, कांस्य या स्वर्णी चीनी तीर्थयात्री दह्यान ने किसके शासनकाल में भारत की यात्रा की थी। विकल्प समुद्रगुप्त, चन्द्रगुप्त द्वितीय, कुमार गुप्त प्रथम या स्कंदगुप्त। यह सवाल यूपीएससी सिविल सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन के पेपर में पूछे गए। रविवार, 25 मई को छत्तीसगढ़ समेत देशभर में यह परीक्षा आयोजित की गईं रायपुर में करीब दस हजार अभ्यर्थियों के लिए 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पहली पाली में सामान्य अध्ययन का पेपर था। 5951 शामिल हुए। 4102 अनुपस्थित रहे। इस तरह से उपस्थिति 59.2 प्रतिशत रही। वहीं दूसरी पाली में सी सैट का पेपर था। इसमें 58.4 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए। इसी तरह बिलासपुर में करीब पांच हजार अभ्यर्थियों के लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

    पिछले साल की तुलना में इस बार पेपर कठिन युपीएससी और पीएससी कोचिंग एक्सपर्ट अंकित अग्रवाल का कहना है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार प्रीलिम्स का पेपर थोड़ा कठिन रहा है। हालांकि, इसमें सभी क्षेत्र और विषयों का संतुलन था। हिंदी में प्रश्न अनुवाद की दृष्टि  से कठिन और क्लिष्ट प्रकृति के थे। यह कहा जा सकता है कि प्रीलिम्स का पेपर परंपरागत और आधुनिक दोनों का समन्वय था।


    सहायक संचालक उद्योग की लिखित परीक्षा 6 जुलाई को..

    रायपुर सहायक संचालक उद्योग भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से हाल ही में परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया। सुबह दस बजे से परीक्षा होगी। यह परीक्षा 300 अंकों की होगी। इसमें छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान और योग्यता परीक्षण पर आधारित 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में कुल 30 पदों पर भर्ती होगी। विस्तृत जानकारी सीजीपीएससी की वेबसाइट पर जारी की गई है।


    सोमवती अमावस्या के पुण्यकारी संयोग, वट सावित्री की पूजा आज..

    वट सावित्री अमावस्या भरणी नक्षत्र एवं शोभन योग में 26 मई को मनाई जाएगी। अखंड सौभाग्य की कामना के लिए सुहागिन महिलाएं वट सावित्री का व्रत रखेंगी। इस बार सोमवार को अमावस्या होने से इस दिन सोमवती अमावस्या का पुण्यकारी संयोग भी बन रहा है। महिलाएं घरों के साथ मंदिरों में पहुंचकर बट वृक्ष की पूजा करेंगी। पं. किरण कुमार मिश्रा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पुजारी जांजगीर ने जानकारी दी कि वट सावित्री का व्रत 26 मई सोमवार को रखा जाएगा हिन्दु पंचांग मतानुसार ज्येष्ठ मास की सोमवती अमावस्या तिथि 26 मई की दोपहर 11 बजकर 11 मिनट पर आरंभ होगा। अमावस्या तिथि समाप्त 27 मई को सुबह 8 बजकर 31 मिनट पर होगा। सोमवती अमावस्या वट सावित्री के पुजा के लिए शुभ समय 11 बजकर 1मिनट से 3 बजकर 30 मिनट तक रहेगा इस शुभ समय में सुहागिन महिलाएं वट सावित्री की पुजा कर सकती है। वट वृक्ष को देव वक्ष मात्रा गया है। इस दिन बरगद के वृक्ष की पूजा कर महिलाएं देवी सावित्री के त्याग, पति प्रेम और पति व्रत धर्म का स्मरण करती हैं। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र, अच्छी सेहत और रिश्तों में मजबूती के लिए उपवास रखती हैं। मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से महिलाओं को अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है। इसके अलावा बट पूजा और व्रत से वैवाहिक जीवन भी सुखमय बनता है। इस दिन सत्यवान सावित्री तथा यमराज की पूजा की जाती है। पूजा के लिए समय साफ-सुथरे वस्त्र पहनें। 16 श्रृंगार अनिवार्य रूप से करें। व्रत की कथा सुनें। महिलाएं बट वृक्ष को अक्षत, पुष्प, चंदन, ऋतुफल, पान, सुपारी, वस्त्र, धूप-दीप आदि से पूजा कर रक्षासूत्र बांधकर वृक्ष की परिक्रमा करें। विधि-विधान से की गई पूजा से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। वट सावित्री व्रत न सिर्फ एक धार्मिक परंपरा है, बल्कि यह प्रेम, समर्पण और विश्वास का प्रतीक भी है। सही नियमों और श्रद्धा के साथ किया गया यह व्रत वैवाहिक जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद देता है।


    बुनियादी सुविधाओं के साथ हो आधुनिक स्वरुप व तकनीकी समृद्धि भी जरुरी..

    अविभाजित बिलासपुर जिले से अलग होकर जांजगीर-चांपा को राजस्व जिले का दर्जा मिले 27 वर्ष पूर्ण हो रहे है। इन 27 वर्षों में जन आकांक्षा पूर्ण तो हुई है परंतु विकास सतत चलने वाली प्रक्रिया।यदि छत्तीसगढ़ के इस साधन सपन्‍न सिंचित व पावर हब जिले को उन्नत स्वरूप देता है तो शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क पानी की बुनियादी सुविधाओं के साथ आधुनिक तकनीकी समृद्धि जरूरी है। जांजगीर-चापा जिला बनने के बाद यह लगभग प्रशासन के विकेन्द्रीकरण के साथ समस्याएं छोटी हो जाएंगी परंतु 27 वर्षों में खास बदलाव नहीं दिखता। अविभाजित मध्यप्रदेश के नक्शे में पृथक जिले का अस्तित्व पाने में जिले की संघर्ष यात्रा लंबी रही है। देखा जाये तो समकालीन जिला मुख्यालयों व जिले की तुलना में विकास में हम कुछ कदम पीछे ही रह गये हैं। जिला निर्माण के समय कई सौगातों की उम्मीद थी।


    सीएसई: 84 से 86 अंकों तक रह सकता है सामान्य वर्ग का कट ऑफ, मेंस के लिए 86 दिन का समय..

    यूपीएससी की सीएमई प्रीलिम्स-2025 की सामान्य वर्ग की कट ऑफ 84 से 86 अंकों के बीच रह सकती है। इस साल का पेपर लेंदी रहा। स्तर मॉडरेट से मुश्किल था। पिछले साल को तुलना में कट ऑफ में मामूली अंतर आएगा। ईडब्ल्यूएस को 82 से 84 और आरक्षित वर्ग की कट ऑफ 71 से 76 तक रह सकती है। अब जिन उम्मीदवारों क्या 84 से 86 के बीच स्कोर आ रहा है, उन्हें मेंस की तैयारियां करनी चाहिए। मेंस में 86 दिन दी शेष हैं।


    पूरक परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, पेपर जुलाई-अगस्त में..

    पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की पूरक परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन 11 जून तक किए जा सकते हैं। जुलाई-अगस्त में परीक्षा होगी। इसके लिए विवि से जल्द शेड्यूल जारी होगा। पूरक में बीए, बीकॉम, बीएससी आदि के पार्ट-2 और पार्ट–3 की परीक्षा होगी। जबकि बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन यानी बीपीई पार्ट-1, 2,3 व 4 का पेपर होगा। इसी तरह शास्त्री में पार्ट-1, 2 और 3 की परीक्षा होगी। जिन नियमित व स्वाध्यायी छात्रों को पूरक की पात्रता मिली है, वे आवेदन कर सकते हैं। विलंब शुल्क के साथ आवेदन 12 से 17 जून तक भरे जाएंगे। वे छात्र जिन्होंने रीवेल व रीटोटलिंग के लिए आवेदन किया है, तथा ऐसे छात्र जिनका रिजल्ट नकल व अन्य कारणों से रोका गया है। वे यदि फेल से पूरक होते हैं तो अंकसूची जारी होने के सात दिन के भीतर बगैर विलंब शुल्क दिए आवेदन कर सकेंगे। बीए, बी ए क्लासिक्स और बीकॉम के लिए शुल्क 850 रुपए हैं।


    स्कॉलरशिप में कटौती के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन..

    इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों की छात्रवृत्ति में किए गए कटौती को लेकर एनएसय आई आई ने सोमवार को विवि परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। हाथ में थाली कटोरा लेकर छात्रों ने यह प्रतीकात्मक संदेश दिया कि छात्रवृत्ति छीनी गई-हम क्या खाएं ? इस दौरान छात्रों ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर विवि के कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा। एनएसयू : सचिव शुभम शर्मा ने बताया कि, रुरल एग्रीकल्चर वर्क एक्सपीरियंस कार्यक्रम के तहत हर साल छात्रों को 15 से 17 हजार तक की छात्रवृत्ति मिलती है, लेकिन इस साल यह राशि घटाकर 9-10 हजार कर दी गई है। जिन्हें पूरी राशि दी गई उनसे अब पैसे वापस मांगे जा रहे हैं। छात्रों को धमकी दी जा रही है कि पैसे वापस नहीं किए तो एडमिट कार्ड और नो ड्यूस जारी नहीं किया जाएगा। छात्रों को बस सुविधा और अन्य आवश्यक संसाधन भी इस साल उपलब्ध नहीं कराए गए।


    बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट है विद्यार्थी : 30 हजार से ज्यादा पूनर्मूल्यांकन के आवेदन आए..

    इस साल बोर्ड परीक्षा में सबसे खराब रिजल्ट राजधानी रायपुर का रहा इसी के चलते इस 3 बार सबसे ज्यादा कॉपियों की दोबारा चेकिंग होने वाली है। जोकि 30 हजार से ज्यादा छात्रों  ने कॉपी को दोबारा चेक करने वाली है। बताया जा रहा है कि उत्तरपुस्तिकाओं  का पूनर्मूल्यांकन दो मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा  ही कराया जाएगा। दोनों मृल्यांकनकर्ताओं द्वारा पहले से दिए गए अंकों में पहले से 10 प्रतिशत या उससे ज्यादा बढ़ने पर ही मान्य होगा इससे कम अंक बढ़ने पर मान्य नहीं होगा। लेकिन पूनर्मूल्यांकन में अंक की कमी होने पर अंक घटाए नहीं जाएंगे। बल्कि पहले जो अंक मिले थे यह जस के तस रहेंगे। माध्यमिक शिक्षा मण्डल के एक्सपर्ट बता रहे हैं कि पुनर्गणना अथवा पुनर्मूल्यांकन के अंतर्गत अंक में कमी या वृद्धि किए जाने पर संशोधित अंकसूची जारी की जाएगी। संशोधित अंकसूची नियमित अभ्यर्थियों की स्थिति में संबंधित स्कूल तथा स्वाध्याय हेतु संस्था में भेज दिया जाएगा। इसके बाद पुरानी अंक सूची जमा कर छात्र संस्था से  नई अंकसूची ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि का 10वीं व 12वीं के 5267 विद्यार्थियों पुनर्गणना, पूनर्मूल्यांकन और उत्तरपुस्तिका की  छायाप्रति के लिए आवेदन किए हैं।


    10,463 स्कूलों का युक्तियुक्तकरण होगा प्रदेश के करीब 25 हजार शिक्षकों पर असर..

    प्रदेश में 10,463 स्कूल का युक्तियुक्तकरण होगा। इसके प्रस्ताव मिले थे। शिक्षा संचालनालय ने इन प्रस्तावों को मंजूर कर लिया है। इसमें ई-संवर्ग के 5849 और टी-संवर्ग के 4614 स्कूल हैं। युक्तियुक्तकरण का आदेश तत्काल लागू माना जाएगा। इस आदेश से प्रदेश के करीब 25 हजार शिक्षकों पर सीधा असर पड़ेगा। मंत्रालय से मंगलवार को शिक्षा विभाग के सचिव आरपी वर्मा ने यह आदेश जारी कर दिया और युक्तियुक्तकरण का मतलब स्कूलों और शिक्षकों की व्यवस्था को इस तरह  कि सभी स्कूलों छात्र-शिक्षक अनुपात संतुलित हो। कोई भी स्कूल बिना शिक्षक के न रहे। विभाग के अनुसार स्कूली शिक्षा की व्यवस्था को बेहतर और ज्यादा प्रभावशाली बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है। जहां शिक्षकों की जरूरत है, वहां शिक्षक उपलब्ध हो सकेंगे। सरकार का मानना है कि युक्तियुक्तकरण का उद्देश्य स्कूल बंद करना नहीं है। इससे व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है। यह निर्णय विद्यार्थियों के हित में है।

    युक्तियुक्‍तकरण के फायदे: जहां छात्र नहीं, वहां के स्कूलों से शिक्षकों को निकालकर वहां भेजेंगे जहां शिक्षक नहीं हैं। इससे शिक्षक विहीन और एकल शिक्षक वाले स्कूलों की समस्या दूर होगी। स्कूल संचालन का खर्च घटेगा। संसाधनों का बेहतर उपयोग हो सकेगा। एक ही स्कूल में ज्यादा कक्षाओं और सुविधाओं से बच्चों को बार-बार एडमिशन लेना नहीं पढ़ेगा। एक परिसर में प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल पूर्व हाइ सेकेंडरी होंगे। बच्चों के ड्रॉपआउट रेट घटेगी। लैब,लाइब्रेरी एक जगह देना आसान होगा।स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने बताया कि युक्तिकरण में एक ही परिसर में संचालित 10,297 स्कूलों को युक्तियुक्तकरण किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में 1 दायरे में 133 विद्यालयों और शहरों में 500 मीटर में स्थित 33 स्कूलों को भी युक्तियुक्त किया गया है। इससे शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षकीय शालाओं में अब अतिशेष शिक्षकों की तैनाती संभव होगी। यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रस्तावित क्लस्टर विद्यालय अवधारणा के अनुरूप है।


    सीजी सेट: परिणाम के इंतजार में बैठे अभ्यर्थी कहा इसी परीक्षा के नतीजे क्यों रोके हुए हैं..

    छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सीजी सेट 2024 ) को हुए एक साल हो रहे हैं, लेकिन अब तक व्यापमं की ओर से परीक्षा के नतीजे जारी नहीं किए गए हैं। पिछले साल जुलाई में यह परीक्षा हुई थी। 10 माह बीत जाने के बाद भी व्यापम॑ अब तक रिजल्ट जारी नहीं कर सका है। वहीं इसे लेकर अब तक कोई अपडेट भी नहीं है। पहले कहा गया कि तकनीकी त्रुटि के कारण अब तक रिजल्ट जारी नहीं हुई है। फिर हाल ही में दिव्यांगता के प्रकार की जानकारी प्रोफाइल में अपडेट करने सूचना जारी की गई। इसके बाद कहा जा रहा था कि रिजल्ट जारी किया जाएगा। लेकिन अब तक व्यापमं ने इसे लेकर कोई सूचना जारी नहीं की है। गौरतलब है कि सेट परीक्षा के लिए 1.65 लाख से ज्यादा आवेदन मिले थे। इसमें एक लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

    रिजल्ट जल्द जारी करने कई बार अभ्यर्थियों ने व्यापम॑ की पत्र लिखा। साथ ही व्यापमं कार्यालय जाकर भी अधिकारियों से मिलकर अपनी व्यथा जाहिर की है। लेकिन अब तक उनके हाथों निराशा ही लगी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि उनकी उम्मीदें अधर में लटक गई हैं। इस परीक्षा के जरिए वे कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे थे। लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका है। इतनी देरी क्यों हो रही यह समझ से परे है।


    बस्तर जिला नक्सलमुक्त... केंद्र ने माओवादी सूची से बाहर किया..

    बस्तर जिला अब नक्सलवाद से मुक्त हो गया है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बस्तर जिले को भी लेफ्ट विंग एक्स्ट्रिमिज्म (एलडब्ल्यूई) जिलों की सूची से बाहर कर दिया है। हालांकि इसे अब तक केन्द्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए ) से अधिकृत घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इस साल अप्रैल से शुरू होने वाले नई वित्त वर्ष से एलडब्ल्यूई के तहत बस्तर जिले को मिलने वाली केंद्रीय मदद को भी बंद कर दिया गया है। बस्तर कलेक्टर हरीश एस. ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बस्तर जिले को एलडब्ल्यूई जिलों की सूची से बाहर कर दिया है और अप्रैल 2025 से एलडब्ल्यूई के तहत मिलने वाला ग्रांट भी बंद कर दिया है। ऐसे में अब बस्तर जिला एलडब्ल्यूई से निकलकर लेगसी डिस्ट्रिक्ट के रूप में स्थापित हो चुका है।

    बस्तर जिले का दरभा इलाके का कोलेंग, तुलसीडोंगरी, जगदलपुर से लगे माचकोट, तिरिया, लोहंडीगुड़ा इलाके के मारडूम, ककनार, बारसूर सीमा के इलाके नक्सलवाद से प्रभावित थे। इसके बाद दरभा की झीरम घाटी में दो कैंपों सहित कोलेंग, तुलसीडोंगरी में कैंप खोले गए। मारडूम में कैंप व थाना खोला गया। ककनार व चित्रकोट में चौकी और कैंप खोले गए। लोहंडीगुड़ा में सीआरपीएफ कैंप खोला गया।


    छत्तीसगढ़ का पहला एयरोनेट वायुमंडलीय जांच स्टेशन शुरू..

    एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ और नासा के सहयोग से राज्य का पहला एयरोनेट वायुमंडलीय जांच स्टेशन शुरू किया गया है। यूनिवर्सिटी पस में नासा-एयरोनेट  वायुमंडलीय अवलोकन स्टेशन की स्थापना की गई है। स्थापित किए गए इस स्टेशन से जलवायु परिवर्तन अनुसंधान, वायु गुणवत्ता निगरानी, उपग्रह डेटा संबंधित रियल-टाइम और उच्च रेजोल्यूशन- एयररेसोल डेटा प्रदान करेगा। मिली जानकारी के अनुसार यह प्रणाली एयरोनेट वर्जन-3 डीएस और एसडीए वर्जन 4.1 प्रोटोकॉल के अंतर्गत स॑चालित होते है। स्टेशन से उत्पत्र डेटा नासा के केंद्रीय पोर्टल पर ऑटोमेटिक ही अपडेट होगी। इससे वैज्ञानिकों, नीति निर्माताओं और शैक्षणिक संस्थानों की पारदर्शी रूप में जानकारी मिलेगी। एमिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. पियूष कांत पांडे ने कहा कि नासा-एयरनेट स्टेशन भारत के वैश्विक विज्ञान और अंतरिक्ष  अनुसंधान एकीकृत होने का प्रतीक है। यह छात्रों, वैज्ञानिकों और नीति निर्माताओं को प्रमाणित, विश्व-स्तरीय डेटा प्रदान करेगा,जो जलवायु नीति, पर्यावरण और सतत विकास को दिशा देने में सहायक होगा।


    युक्तियुक्तकरण: शिक्षकों के पद घटाने के खिलाफ आज मंत्रालय घेराव..

    युक्तियुक्तकरण की आड़ में सेटअप 2008 में बदलाव करते हुए शिक्षकों के पद कम करने के विरोध में प्रदेशभर के 23 शिक्षक संगठन एकजुट होकर बुधवार 28 मई को मंत्रालय का घेराव करेंगे। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रशासनिक संवादहीनता के चलते टकराव की स्थिति बनी है। 

    स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों और शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है। 10463 स्कूलों के युक्तियुक्तकरण का आदेश शिक्षा विभाग ने आज मंगलवार को जारी कर दिया। अब शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की बारी है। वर्तमान में 212 प्राथमिक स्कूल व 48 पूर्व माध्यमिक स्कूल शिक्षकबिहीन तथा 6872 प्राथमिक और 255  माध्यमिक स्कूल एकल शिक्षकीय हैं। प्रदेश में 5370 शिक्षक अतिशेष हैं। शिक्षा विभाग द्वारा जारी युक्तियुक्तकरण आदेश में प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक के पद कम करने की बात कही गई है। जिसको लेकर शिक्षक संगठन भड़क गए हैं। उनका कहना है कि प्राथमिक स्कूल में दो शिक्षक पांय कक्षाएं कैसे पढ़ाएंगे। सेटअप 2008 में छेड़छाड़ किए जाने से नाराज 23  शिक्षकों ने साझा मंच बना लिया है। शिक्षक साझा मंच के पदाधिकारियों में कृष्ण कुमार नवरंग, राजनारायण द्विवेदी, संजय शर्मा, बीरेन्द्र दुबे, मनीष मिश्रा, केदार जैन, विकास सिंह राजपूत, शंकर साहू, जाकेश साहू, भूपेन्द्र संह बनाफर, अनिल टोप्पो, कमल दास मुरचुले, विक्रम राय, धरम बंजारे, डॉ. भूृपेन्द्र गिलहरे, चेतन कुमार बघेल, विष्णु प्रसाद साहू, प्रीतम कोशले, गिरीश केशकर, प्रदीप कुमार पांडेय, राजकिशोर तिवारी, प्रदीप लहरे एवं लैलून कुमार भारद्वाज ने कहा कि शिक्षक साझा मंच के बैनर कल 28 मई को मंत्रालय का घेराव किया जाएगा।

    इसमें सभी संगठनों से जुड़े शिक्षक सुबह नवा रायपुर के धरना स्थल तूता में जुटेंगे। दोपएर तक आमसभा के बाद समस्त शिक्षक रैली की शक्ल में मंत्रालय का घेराव करने के निकलेंगे। पदाधिकारियों का कहना है कि प्रशासनिक संवादहीनता के चलते टकराव की स्थिति बनी है। बिना शिक्षक संगठनों से चर्चा किए एकतरफा शिक्षकों के पद घटाने का निर्णय ले लिया गया है। वहीं उनका विरोध शिक्षकविहीन और एकल शिक्षकीय स्कूलों में शिक्षकों के युक्तियुकतकरण का नहीं बल्कि प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक के पद में कटौती का है।


    50 साल का रिकॉर्ड टूटा 16 दिन पहले पहुंचा मानसून..

    दक्षिण-पश्चिम मानसून बुधवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में प्रवेश कर गया, जो राज्य में इसके आगमन के सामान्य समय से 16 दिन पहले है। इस तरह मई माह में मानसून आने से इसके आगमन का 50 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। सामान्यतः छत्तीसगढ़ में मानसून 13 जून तक पहुंचता है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले दो दिनों में उत्तर पूर्व के बचे हुए राज्य, छत्तीसगढ़ के कुछ और भाग, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के कुछ भाग और सिक्किम में पहुंचने की संभावना है। 29 मई को दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा होने की चेतावनी दी गई है। 

    मौसम विभाग के अनुसार एक चिन्हित कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी, ओडिशा तट से दूर स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है तथा यह ऊंचाई के साथ दक्षिण दिशा में झुका हुआ है। इसके धीरे-धीरे उत्तर की ओर आगे बढ़ते हुए और प्रबल होकर अवदाब के रूप में उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने की संभावना है। एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर 70 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में स्थित है। एक ट्रोणिका पश्चिमी राजस्थान से उत्तर छत्तीसगढ़ तक पूर्वी राजस्थान मध्यप्रदेश होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक बिंडशियर जोन 17 डिग्री उत्तर में 3.1 कमी से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है तथा यह ऊंचाई के साथ दक्षिण दिशा में झुका हुआ है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभ मंडल में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर 55 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर में स्थित है। प्रदेश में 29 मई को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने, आंधी चलने और चक्रवात होने की संभावना है।

                   
    Whatsapp Group
         
    Telegram channel



    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ