CMHO Rajnandgaon Health Department Vacancy 2025 : राजनांदगाव स्वास्थ्य विभाग में 184 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी।

CMHO Rajnandgaon Health Department Vacancy 2025 : राजनांदगाव स्वास्थ्य विभाग में 184 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी। 

CMHO Rajnandgaon Health Department Vacancy 2025 के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ है। अगर आप स्वास्थ्य विभाग में कार्य करने के इच्छुक है तो इन पदों के लिए जरूर अप्लाई करें, आवेदन की प्रारंभिक तिथि 04 अप्रैल 2025 है तथा अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 है।

CMHO Rajnandgaon Health Department Vacancy 2025 : राजनांदगाव स्वास्थ्य विभाग में 184 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी।

यह भर्ती नोटिफिकेशंन दिनांक 01/04/2025 को जारी किया गया है । भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां हम नीचे देखेंगे। हम आपको भर्ती से सम्बंधित आवेदन का लिंक भी उपलब्ध कराएंगे आप इस लेख को ध्यान से पढ़ें।  

आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है अतः जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते है, वो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।

CMHO Rajnandgaon Health Department Vacancy 2025 के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग में अलग अलग पदों पर कुल 184 पदों पर भर्ती निकाली गयी हैं। इन पदों पर कार्य करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह एक अच्छा अवसर हो सकता हैं। तथा अभ्यर्थी  एक अच्छी जॉब सुनिश्चित कर सकते हैं।

सभी पात्रता शर्तों को पूरा करने के उपरांत ही आप ही आप इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए आप अंतिम तिथि से पहले ही नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें और अगर आप मांगी गयी सभी शैक्षणिक योग्यताओ और अन्य योग्यतााओ के अनुरूप पाते है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

यहाँ हम आपको CMHO Rajnandgaon Health Department Vacancy 2025 की सम्पूर्ण जानकारी देंगे जैसे :- पदों की संख्या कितनी हैं? पदों का विवरण क्या हैं? इन पदों हेतु कौन कौन अप्लाई कर सकते हैं? इन पदों की शैक्षणिक योग्यता क्या-क्या होगी? इन पदों के लिए अनुभव क्या होना चाहिए? आवेदन की प्रारम्भिक तिथि से लेकर अंतिम तिथि कब हैं? उम्मीदवारों की आयु सीमा क्या हैं ? चयन प्रक्रिया क्या होगी? शारीरिक मापदंड क्या होगी? इन सभी की जानकारी विस्तार से देंगे ताकि आप सटीक तरीके से भर्ती हेतु आवेदन कर पाएं। 

CMHO Rajnandgaon Health Department Vacancy 2025 के अंतर्गत विभिन्न चिकित्सकीय पदों की भर्ती हेतु भर्ती निकाली गई है।आप अंतिम तिथि दिनांक 18/04/2025 से पहले ही आवेदन कर लें ताकि बाद में सर्वर की समस्या से फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्याओ को सामना ना करना पड़े। विभिन्न पदों से सम्बंधित जानकारियां निम्नलिखित है -

संस्था या विभाग का नाम

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO), राजनांदगांव (छ.ग.)

पदों के नाम (Name Of Post):-

2nd ANM NHM

नर्सिंग ऑफिसर NHM

नर्सिंग ऑफिसर (Trauma & Emergency)

प्रोग्राम एसोसिएट – PHN NHM

लेबोरेटरी टेक्निशियन NHM

लेबोरेटरी टेक्निशियन IDSP

लेबोरेटरी टेक्निशियन BPHU

डेंटल सर्जन NOHP

एमओ – आयुष (पुरुष) RBSK

ANM RBSK

फार्मासिस्ट RBSK

स्टाफ नर्स NRC

स्टाफ नर्स SNCU

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO)

काउंसलर NHM

साइकोलॉजिस्ट – क्लिनिकल NMHP

लैब असिस्टेंट IDSP

TBHV NTEP

सोशल वर्कर NMHP

टेक्निकल असिस्टेंट – हियरिंग इम्पेयर्ड चिल्ड्रन NPPCD

रेडियोग्राफर NHM

नर्सिंग ऑफिसर

डेंटल सर्जन NUHM

डेंटल असिस्टेंट NUHM

नर्सिंग ऑफिसर-UHWC NUHM

नर्सिंग ऑफिसर NUHM

लेबोरेटरी टेक्निशियन NUHM

ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट NUHM

सेक्रेटेरियल असिस्टेंट IDSP

MPW (पुरुष) – UHWC NUHM

जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट-PADA NHM

जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट NCD

जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट-UHWC

क्लास – IV UHWC

क्लास – IV NUHM

पदों का विवरण (Post Detail)

नर्सिंग ऑफिसर NHM - 22 पद

2nd ANM NHM - 17 पद

प्रोग्राम एसोसिएट – PHN NHM - 01 पद

नर्सिंग ऑफिसर (Trauma & Emergency) - 03 पद

लेबोरेटरी टेक्निशियन IDSP -04 पद

लेबोरेटरी टेक्निशियन NHM - 03 पद

लेबोरेटरी टेक्निशियन BPHU - 03 पद

डेंटल सर्जन NOHP - 01 पद

ANM RBSK - 03 पद

एमओ – आयुष (पुरुष) RBSK - 04 पद

स्टाफ नर्स NRC - 05 पद

फार्मासिस्ट RBSK - 02 पद

स्टाफ नर्स SNCU - 05 पद

स्टाफ नर्स NRC - 05 पद

काउंसलर NHM - 03 पद

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) - 19 पद

लैब असिस्टेंट IDSP - 02 पद

TBHV NTEP - 01 पद

टेक्निकल असिस्टेंट – हियरिंग इम्पेयर्ड चिल्ड्रन NPPCD - 01 पद

सोशल वर्कर NMHP - 01 पद

रेडियोग्राफर NHM - 07 पद

डेंटल सर्जन NUHM - 01 पद

डेंटल असिस्टेंट NUHM - 01 पद

नर्सिंग ऑफिसर NUHM - 02 पद

नर्सिंग ऑफिसर-UHWC NUHM - 14 पद

लेबोरेटरी टेक्निशियन NUHM - 01 पद

सेक्रेटेरियल असिस्टेंट IDSP - 01 पद

ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट NUHM - 01 पद

MPW (पुरुष) – UHWC NUHM - 15 पद

जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट NCD - 02 पद

जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट-PADA NHM - 05 पद

जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट-UHWC - 13 पद

क्लास – IV NUHM - 01 पद

क्लास – IV UHWC - 14 पद

कुल पदों की संख्या(Total Post)

184 पद

पदों से सम्बंधित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 

विभिन्न पदों के अनुसार अलग अलग शैक्षणिक योग्यताएं रखी गयी हैं, कृपया शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित विस्तृत जानकरी के लिए नोटिफिकेशन या विज्ञापन को आवेदन से पहले अच्छे से पढ़ लेवें।

वेतनमान ( Salary)

पदों के अनुसार भिन्न भिन्न सैलरी  निर्धारित किया गया हैं। 

पदों के प्रकार

यह भर्ती संविदा आधार पर किया जा रहा है। 

CMHO Rajnandgaon Health Department Vacancy 2025 की प्रमुख तिथि

आवेदन प्रारम्भ तिथि 

04/04/2025 

आवेदन अंतिम तिथि

18/04/2025 

आवेदन मोड(apply mode)

इन पदों हेतु आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन (online) हैं। अतः आप राजनांदगाव जिले की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन करने का शुल्क 

इन पदों में आवेदन करने हेतु कोई भी शुल्क नहीं है,आवेदन फ्री में कर सकते हैं। 

आयु सीमा 

संविदा भर्ती के लिए उम्र की शर्त तय की गई है। इसमें न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए। वहीं, चिकित्सकीय पदों के लिए अधिकतम उम्र 70 साल रखी गई है और प्रबंधकीय पदों के लिए अधिकतम उम्र 64 साल तय की गई है।

न्यूनतम आयु (Minimum Age):-

18 वर्ष 

अधिकतम आयु(Maximum Age) :- 

70 वर्ष (चिकित्सकीय पद हेतु )

64 वर्ष (प्रबंधकीय पद हेतु )

CMHO Rajnandgaon Health Department Vacancy 2025 आयु सीमा में छूट

सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जा सकती है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर होगी।आयु छूट से जुड़ी जानकारी के लिए आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन ध्यान से जरूर पढ़ लें और उसके बाद ही अप्लाई करें।

CMHO Rajnandgaon Health Department Vacancy 2025 हेतु सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़

  • आपके पास छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक हैं। 

  • आपके पास (जाति प्रमाण पत्र) स्थायी प्रमाण पत्र होना चाहिए।

  • Age certificate अगर आवश्यक हो तो अगर ये नहीं है तो अभ्यर्थी की जन्म तिथि को प्रमाणित करने हेतु जन्म प्रमाण पत्र, हाई स्कूल/हायर सेकंडरी  प्रमाण पत्र जिसमें आवेदक की जन्म तिथि का उल्लेख हो। 

  • मांगी गयी सभी  शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र होना आवश्यक होगा,तभी आप इन पदों के लिए अप्लाई कर पाएंगे। 
  • अगर किसी पद के लिए अनुभव मांगी गयी है तो उस फिल्ड से सम्बंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है।
  • यदि उम्मीदवार केंद्र या राज्य सरकार के अधीन किसी भी पद पर कार्यरत हो तो उस व्यक्ति को उस विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र  प्रस्तुत करना पड़ेगा।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी होगी और पदों के जरुरत के अनुसार अलग-अलग  हो सकती है। चयन परीक्षा/साक्षात्कार: पदों की संख्या के आधार पर पात्र उम्मीदवारों को निम्नलिखित के लिए बुलाया जा सकता है।

  • लिखित परीक्षा
  • कौशल परीक्षा
  • साक्षात्कार (Interview)

नोट: यदि आवेदकों की संख्या कम होती है, तो चयन केवल मेरिट या साक्षात्कार के आधार पर भी किया जा सकता है।
पदों से सम्बंधित विस्तृत जानकारी , आप विभागीय विज्ञापन में देख सकते हैं। 

आवेदन कैसे करें ?

पदों हेतु आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन (online) हैं। अतः आप राजनांदगाव जिले की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।   

भर्ती के संबंध में सामान्य शर्तें एवं दिशा निर्देश

  • अगर दो उम्मीदवारों के अंक बराबर आते हैं तो उम्र के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी, मतलब की जिसकी जन्मतिथि पहले होगी (जो उम्र में बड़ा होगा) उसे पहले प्राथमिकता मिलेगी।
  • भर्ती के लिए किये गए आवेदन में से उसी आवेदन को विभाग स्वीकार करेंगे जो विज्ञापम में मांगी गयी सभी योग्यता और अनुभव को पूरा कर रहे है,इसलिए अगर योग्यता रखते हो तभी इन सभी पदों के लिए आवेदन करें।
  • इस भर्ती के लिए प्रतीक्षा सूचि भी रखा जायेगा, जो मात्र  1 साल के लिए होगा।
  • अगर किसी अभ्यर्थी दवा इस भर्ती में गड़बड़ी का का संदेह होगा,तो उसका आवेदन विभाग तुरंत ही रद्द कर देगा, इसलिए आपको ऐसी गतिविधि से बचकर रहना है, नहीं तो चयन प्रक्रिया से बाहर भी हो सकते है। 
  • उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए स्वयं के खर्चे पर जाना हो, विभाग इसके लिए कोई  भी पैसा नहीं देगा। 
  • अगर भर्ती से सम्बंधित कोई विवाद होगा तो अंतिम फैसला जिला कलेक्टर और जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष का होगा, और सभी उम्मीदवारों को इसे मानना पड़ेगा।
  • जरूरत पड़ने पर विभाग पदों की संख्या को घटा भी सकती है या तो बढ़ा भी सकती है। 
  • अगर चतुर्थ श्रेणी पद पर ग्रेडिंग पद्धति में अंक दिए गए हैं तो उसके साथ पूर्णांक, प्राप्तांक और प्रतिशत वाले प्रमाण पत्र भी लगाना जरूरी होगा।
  • FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

    1. इस भर्ती में कुल कितने पद निकले हैं?
    राजनांदगांव स्वास्थ्य विभाग ने इस बार 184 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है।

    2. आवेदन की तारीखें क्या हैं?
    आवेदन 4 अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएंगे और 18 अप्रैल 2025 शाम 5 बजे तक चलेंगे। ध्यान रहे, आख़िरी दिन तक टालना मत, वरना दिक़्क़त हो सकती है।

    3. कौन-कौन से पदों के लिए भर्ती निकली है?
    इसमें नर्सिंग ऑफिसर, ANM, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO), डेंटल सर्जन, रेडियोग्राफर, काउंसलर, सोशल वर्कर समेत कई तरह के पद शामिल हैं।

    4. आवेदन करने के लिए योग्यता क्या चाहिए?
    अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएँ रखी गई हैं। यानी आपकी डिग्री किस पोस्ट से मैच करती है, वो देखना ज़रूरी है।

    5. आवेदन शुल्क कितना लगेगा?
    अच्छी ख़बर ये है कि कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है। यानी फ्री में आवेदन कर सकते हो।

    6. उम्र की सीमा कितनी रखी गई है?
    न्यूनतम उम्र 18 साल है। मैक्सिमम लिमिट पदों के हिसाब से अलग है—चिकित्सकीय पदों के लिए 70 साल तक और प्रबंधकीय पदों के लिए 64 साल तक अप्लाई कर सकते हैं।

    विभिन्न पदों हेतु सभी महत्वपूर्ण लिंक :-

    विभागीय विज्ञापन पीडीएफ डाउनलोड यहाँ क्लिक करें 

    विभागीय वेबसाइट का लिंक यहां क्लिक करेें

    ऑनलाइन आवेदन यहाँ क्लिक करें 

    वर्तमान की कुछ और भर्तियां,इन्हें भी देखें नीचे लिंक पर क्लिक करें-

    कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी,महिला एवं बाल विकास विभाग में भर्ती। 

     जांजगीर चाम्पा जिला पंचायत अंतर्गत लेखा सह एम् आई एस सहायक के पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी। 

    जिला पंचायत बलरामपुर में भ्रीत्य, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लेखपाल सहित विभिन्न पदों पर भर्ती।

    अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आ रही हो और भविष्य में भी इसी तरह की जॉब से सम्बंधित अपडेट पाना चाहते हैं ,तो कृपया हमें सब्सक्राइब करके रखें ताकि नयी नयी जॉब्स की सूचनाएं प्राप्त होती रहे।

                   
    Whatsapp Group
         
    Telegram channel


    एक टिप्पणी भेजें

    Post a Comment (0)

    और नया पुराने