जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाडा छ.ग. में छू लो आसमान आवासीय विद्यालय अंतर्गत गेस्ट टीचर के पदों पर भर्ती : chhu lo aasaman Guest Teacher Vacancy 2025

 जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाडा छ.ग. में छू लो आसमान आवासीय विद्यालय अंतर्गत गेस्ट टीचर के पदों पर भर्ती : chhu lo aasaman Guest Teacher Vacancy 2025


जिले में संचालित “छू लो आसमान” पी.ई.टी./पी.एम.टी कन्या/बालक आवासीय कोचिंग सेंटर कारली एवं बालूद में कक्षा 10 वीं से 12 वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य कराये जाने हेतु शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए निम्नांकित विषयवार अतिथि शिक्षकों की पूर्ति किये जाने हेतु इच्छूक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित कर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण किया जाना है। जो इस पद के लिए निर्धारित अर्हताओं को पूरी करते हो दिये हुए लिंक https://forms.gle/5heNuHk4p5jKGP8A7 के माध्यम से अपना बायोडाटा दिनांक 05.06 .2025 तक समय 4.00 बजे तक सबमिट के सकते है।

जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाडा छ.ग. में छू लो आसमान आवासीय विद्यालय अंतर्गत गेस्ट टीचर के पदों पर भर्ती : chhu lo aasaman Guest Teacher Vacancy 2025

संस्था का नाम 

छू लो आसमान कन्या आवासीय परिसर कारली 

छू लो आसमान बालक आवासीय परिसर बालूद 


पदों के नाम 

अतिथि शिक्षक


अध्यापन कार्य कराए जाने हेतु विषय 

गणित

रसायन 

भौतिकी

जीव विज्ञान 

हिंदी 

अंग्रेजी 

संस्कृत 

सामाजिक विज्ञान 


कुल पद 

14


सैलरी 

25000 एकमुश्त मानदेय राशि


आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 

M.sc./M.A./B.ed. मान्यता प्राप्त संस्था से उत्तीर्ण।


टिप:–

1. अभ्यर्थियों को interview के समय संम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि 09/06/2025 को दिन सोमवार स्थान छू लो आसमान कन्या आवासीय विद्यालय कारली में उपस्थित होना अनिवार्य है। 

2. विज्ञापन की विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र की प्रारूप के लिए जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के वेबसाइट https://dantewada.nic.in/ का अवलोकन किया जा सकता है। 

3. इच्छूक अभ्यर्थी दिये गये ऑनलाईन फॉर्म में अपनी शैक्षणिक योग्यता का सम्पूर्ण जानकारी दिया जाना अनिवार्य होगा। 

4. अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता के पात्रता एवं वरीयता सूची जारी किया जावेगा। नियमित अवलोकन वेबसाइट से करते रहे। 

5. साक्षात्कार हेतु वरियता सूची से प्रत्येक पद के विरूद्ध उच्चतम प्राप्त अंकों के 10 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जायेगा। 

6. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं बी एड प्रमाण पत्र स्वयं के द्वारा अभिप्रमाणित प्रतियों के साथ साक्षात्कार में सम्मिलित होना अनिवार्य है। 

4. चयन प्रक्रिया अभ्यर्थियों का डेमो/साक्षात्कार लिया जाएगा। दोनों में प्राप्त अंकों के अनुसार अंतिम मेरिट सूची तैयार कर आवेदक का चयन किया जायेगा।

चयन हेतु (शैक्षणिक योग्यता का 70 प्रतिशत,डेमो -15 अंक, साक्षात्कार - 15 होगा। आवेदक को डेमो एवं साक्षात्कार का 30 में से 10 अंक प्रात करना अनिवार्य होगा अन्यथा प्रक्रिया से उम्मीदवार को बाहर कर दिया जायेगा।)


आवश्यक नियम व शर्ते :–

1. अध्ययन - अध्यापन का माध्यम हिन्दी/अंग्रेजी में होगा। 

2. निश्चित वेतनमान के साथ 01 वर्ष के लिए जिला प्रशासन के साथ अनुबंध करना होगा। 

3. दोनों पक्षों द्वारा 01 माह पूर्व नोटिस देकर हटाने या पद त्यागने के कार्यवाही की जा सकती है। 

4. चयनित आवेदक को जिला प्रशासन के साथ अतिथि शिक्षकों का 30 अप्रैल 2026 तक ही अनुबंध रहेगा। 

5. विज्ञापन की विस्तृत जानकारी आवेदन पत्र की प्रारूप के लिए जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के वेबसाइट www.dantewada.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है। 

6. प्राप्त आवेदनों का मेरिट के आधार पर छटनी के पश्चात आवेदकों को साक्षात्कार के लिए आंमत्रित किया जायेगा। 

7. आवेदन के साथ किसी भी तरह की आवेदन शुल्क देय नहीं होगा। 

8. चयनित आवेदकों को प्रतिमाह दिवस की आकस्मिक अवकाश की पात्रता एवं राष्ट्रीय अवकाशों की पात्रता होगी। 

9. किसी भी विवाद की स्थिति में  जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। 

10. डैमो एवं साक्षात्कार “छू लो आसमान कन्या आवासीय विद्यालय कारली में आयोजित किया जावेगा। दस्तावेजों का सत्यापन दिनांक 09/06/2025 को समय प्रातः 10:30 बजे से 12:00 बजे तक डेमो/साक्षात्कार के पश्चात्‌ मेरिट सूची जारी कर दिया जावेगा।


भर्ती सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण लिंक :-

महत्वपूर्ण

लिंक

विभागीय विज्ञापन 

click here..

आवेदन लिंक गुगल फॉर्म अप्लाई

Click Here..

अधिकारिक वेबसाइट

https://dantewada.nic.in/

व्हाट्सएप ग्रुप लिंक

Click Here..


 वर्तमान की कुछ और भर्तियां,इन्हें भी देखें नीचे लिंक पर क्लिक करें

जिला पंचायत बलरामपुर में भ्रीत्य, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लेखपाल सहित विभिन्न पदों पर भर्ती।

जिला मोहला मानपुर अं. चौकी छ.ग. में महिला संरक्षण अधिकारी के पद पर भर्ती।

सुकमा जिले में जेंडर विशेषज्ञ और समन्वय विशेषज्ञ के पदों पर निकली भर्ती।


छत्तीसगढ़ की कुछ अन्य महत्वपुर्ण खबरें।

साल 2026 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, टेट 1 फरवरी को होगी व्यापमं ने अगले साल के मार्च तक का टाइम टेबल किया जारी..

छत्तीसगढ़ में साल 2026 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का केलेंडर व्यापमं ने जारी कर दिया है। इसमें साल 2026 में मार्च तक होने वाली परीक्षाओं की तरोख बताई गई है। कहा जा रहा है कि इसके बाद कुछ अन्य परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी किया जाएगा। 

व्यापमं की ओर से जाये किए गए वार्षिक कैलेंडर में 8 परीक्षाओं की संभावित तारीख दी गई हैं, इसमें संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, छग पर्यावरण मंडल, एससीईआरटी, एनआरडीए, मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग व जल संसाधन विभाग की भर्तियों व पात्रता परीक्षाओं का टाइम टेबल है एक परीक्षा इसी साल अगस्त में होगी, बाकी परीक्षा जनवरी 2026 से मार्च 2026 तक आयोजित की जाएगी।


सीजी बोर्ड : दसवीं-बारहवीं के नतीजे इसी सप्ताह, 5.71 लाख स्टूडेंट्स ने दी है परीक्षा..

दसवी व बारहवीं सीजी बोर्ड परीक्षा के नतीजे सप्ताह जाए होने की संभावना है। हे लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल से तैयारी की जा रही है। बोई एग्जाम में इस बार 5.71 लाख छात्र शामिल हुए थे। मार्च में यह परीक्षा शुरू हुई और मार्च में ही समाप्त हुई थी। कापियों का मूल्यांकन भी मार्च में हो शुरू हो गया था। इसके प्रदेश में 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। 

17 अप्रैल तक पूरी कापियां जांचने के लक्ष्य रखा गया था। निर्धारित तारीख में पूरा हुआ। अब रिजल्ट भी तैयार हो चुका है। इसलिए इसी सप्ताह नतीजे जारी होने की पूरे संभावना है। गौरतलब है कि पिछली बार यानी सोजी बोर्ड एजाम 2024 में दसवीं का रिजल्ट 75.61 प्रतिशत और बारहवीं का 80.74 था। टॉपर्स की अस्थाई मैरिट भी जारी होगी: सीजी बोर्ड परीक्षा साल में दो बार हो रहो है। पिछले साल यह व्यवस्था लागू हुई। इसके अनुसार परीक्षा भी हुई। इस बार  भी 2 बोर्ड  एग्जाम होगा।  पहली परीक्षा हो चुकी है दूसरी परीक्षा जुलाई में होगी।

बोर्ड एग्जाम के आयोजन में भले ही बदलाव हुआ है, लेकिन मेरिट लिस्ट पहली परीक्षा के आधार पर ही बनेगी। अभी बोर्ड के नतीजे के साथ ही टॉप 10 की अस्थाई लिस्ट भी जारी होगी। इस लिस्ट में जिन छात्रों के नाम आएंगे वे फाइनल लिस्ट में भी रहेंगे। दरअसल, मेरिट को लेकर जो नियम है उसके अनुसार फाइनल लिस्ट में नया नाम जुड़ सकता है। 


पीईटी-पीपीएचटी की प्रवेश परीक्षा, दो पालियों में होगी आयोजित..

छत्तीसगढ़ परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से गुरुवार को इंजीनियरिंग की सीटों में प्रवेश के लिए प्री-इंजीनियरिग टेस्ट (पी ई टी ) को परीक्षा आयोजित होगी। यह परीक्षा पहली पाली में होगी  बाद दूसरी पाली में प्री फार्मेशी टेस्ट (पीपीएचटी) की परीक्षा होगी।दोनों परीक्षाओं को लेकर प्रदेशभर में अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं। बीते सप्ताह एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। जारी सूचना के अनुसार  को परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक होगी। इसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 तक पीपीटी की परीक्षा आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा के एक घंटे पहले केंद्र में पहुंचना होगा। पयक्षा या केंद्र से संबंधित कोई भी परेशानी के लिए व्यापमं की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। उम्मीदवार 8269801982 और 0771-297 2780 पर संपर्क कर सकते हैं।


यजीसी नेट: परीक्षा शुल्क आज तक कर सकेंगे जमा..

यूजीसी नेट जून 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 मई तक किए गए हैं। अब इसकी परीक्षा शुल्क 8 मई तक जमा होगी। नेशनल टेर्सि एजेंसी की ओर से यह परीक्षा 21 से 30 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। नेट तीन कैटेगरी जैसे जूनियर रिसर्च फैलोशिप, असिस्टेंट एलिजिबिलिटी और पीएचडी एडमिशन के लिए आयोजित की जाएगी। एग्जाम फीस सामान्य वर्ग 1150 रुपए। जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी 600 रुपए व एससी, एसटी के लिए 325 रुपए है। यह परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र जैसे 85 विषयों के लिए होगी। नेट के लिए देश के करीब 285 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।


नगर सैनिक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए 30 मई तक भर सकेंगे फॉर्म..

छत्तीसगढ़ में नगर सैनिकों की भर्ती परीक्षा 22 जून को आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गईं है। अभ्यर्थी 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए व्यापम

की ओर से सूचना जारी की गई है। पिछले साल इन पदों के लिए दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद कुल 20 हजार 137 अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के लिए किया गया है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में चयनित हुए हैं, वे व्यापम की वेबसाइट पर जाकर लिखित परोक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन नहीं करने वाले इस परीक्षा में नहों बैठ पाएंगे। फॉर्म एक हो बार भरा जाएगा, इसके बाद उसमें सुधार का मौका नहीं दिया

जाएगा। व्यापम की ओर से जाये सूचना के अनुसार परीक्षा रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर संभाग में आयोजित होगी। गौरतलब है कि नगर सेना विभाग की ओर से 2024 में 315 रिक्त पदों पर महिला छात्रावास और 200 पदों पर (सामान्य ड्यूटी ) नगर सैनिकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इसके लिए पिछले साल ही शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे।


साइबर सुरक्षा: महिलाओं को अनजान लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी..

नारी सशक्तिकरण,स्वास्थ्य और साइबर सुरक्षा पर जेसीआई वामांजली की अध्यक्ष आकांक्षा प्रीत ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 150 महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस मौके पर डीएसपी नंदिनी ठाकुर, साइबर क्राइम विशेषज्ञ चिंतामणि साहू और प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ तुरकर उपस्थित रहे। 

डीएसपी ने महिलाओं की सुरक्षा, बाल विवाह, घरेलू समस्याओं से निपटने के उपाय बताए। चिंतामणि साहू ने साइबर अपराध में फ्रॉड कॉल, हैकिंग, साइबर उत्पीड़न से सुरक्षित रहने के लिए कई अहम टिप्स साझा किए। उन्होंने कहा मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें,अज्ञात ईमेल या वेबसाइटों पर क्लिक करने से बचें, कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत रिपोर्ट करें। 

डॉ. सिद्धार्थ तुरकर ने महिलाओं में बढ़ते कैंसर के मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे बचाव के लिए स्वस्थ आहार लेना और नियमित रूप से व्यायाम करना जरूरी है। धूप से बचाव भी करें। उन्होंने नियमित जांच और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने की सलाह भी दी।


अजब व्यापम की गजब हरकतें... परीक्षा होने के 11 माह बाद पूछ रहे दिव्यांगता के प्रकार..

छ.ग. लोक सेवा आयोग में हुई धांधलियों के बाद अब अभ्यर्थी व्यापम की परीक्षा विधियों से भी परेशान होते जा रहे हैं। आवेदन मांगे जाने, कैंडिडेट्स द्वारा फॉर्म भरे होने के बाद, परीक्षा के  बाद अब व्यापम पूछ रहा है कि यदि वे दिव्यांग हैं तो उसका प्रकार क्‍या है? मामला सेट-2024 का है।अभ्यर्थियों ने 21 जुलाई 2024 को छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा यानी सीजी सेट दिलाया था। 9 महीनों का समय गुजर जाने के बाद भी व्यापम अब तक परिणाम जारी नहीं कर सका है। इसके बीच प्रोफाइल अपडेट करने फरमान जारी कर दिया गया है। नतीजे जारी नहीं होने के कारण युवा मद्यविद्यालयों और विश्वव्द्यालयें में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। 6 मार्च को व्यापम ने पेपर-1 के मॉडल आंसर जारी किए थे। इसके बाद परिणाम जारी करने की दिशा में कोई कदम व्यापम द्वारा नहीं उठाए गए।


90 दिन तक चालान जमा नहीं होने पर केस ऑनलाइन पहुंच रहे कोर्ट..

राजधानी में सीसीटीवी कैमरे में कैद ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले में वाहन मालिकों को ऑनलाइन जारी होने बाले चालान अब 90 दिनों बाद कोर्ट पहुंच रहे हैं। 23 जनवरी 2025 से उक्त नियम लागू कर दिया गया है। हालांकि परिवहन विभाग ने इस संबंध में अप्रैल में पत्र लिखकर उक्त मांग की थी लेकिन वहां से जानकारी दी गई कि जनवरी से उक्त नियम अनिवार्य करते हुए कम्प्यूटर में सॉफ्टवेटर अपलोड भी कर दिया गया है, जिसके जरिये आईटीएमएस द्वारा जारी किए जाने वाले ऑनलाइन चालान का भुगतान 90 दिनों के भीतर नहीं होने पर वे सीधे न्यायालय में शिफ्ट हो जाएंगे। मतलब ऑनलाइन चालान की जानकारी न्यायालय में पहुंच जाएगी। इस स्थिति में उक्त चालान का एक्सेस ट्रैफिक पुलिस के पास नहीं रहेगा और उस संबंध में अगली कार्रवाई न्यायालय में ही होगी। इतना ही नहीं, जिन वाहन स्वामियों के चालान कोर्ट भेजे जाएंगे, उनके पास चालान का लिंक भी भेज दिए जाएगा।


आबकारी विभाग में केमिस्ट के एक पद की भर्ती निरस्त..

आबकारी विभाग की ओर से पिछले पिछले साल केमिस्ट के एक पद के लिए वैकेंसी निकली गई थी। इस पद के लिए ऑफलाइन आवेदन 29 नवंबर तक मंगाएं गए थे। अब इस भर्ती को निरस्त कर दिया गया है। आबकारी विभाग ने इसकी सूचना जारी की है। जानकारी के अनुसार, एक पद के लिए बड़ी संख्या में आवेदन मंगाएं गए थे। सालभर होने के बाद भी इसकी भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी। यहां अब इस भर्ती को अपरिहार्य कारणों से निरस्त करने की सूचना विभाग की ओर से जारी किया गया है। विभाग ने कहा है कि अब नए सिरे से इसके लिए आवेदन मंगाए जाएंगे। नोटिफिकेशन में इससे संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।


लोक निर्माण विभाग में सब इंजीनियर की भर्ती के लिए आवेदन 2 जून तक..

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी ) में सब इंजीनियर की भर्ती होगी। इसके लिए बीते दिनों विज्ञापन जारी किए गए थे। वहीं अब व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

अभ्यर्थी 2 जून की शाम पांच बजे तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जारी सूचना के अनुसार, कुल 113 पदों पर भर्ती होगी। इनमें उप अभियंता सिविल के १6 पद हैं। इनमें से 10 बैकलॉग पद हैं। इसके अलावा उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिको) के 17 पद हैं। इनमें 1 बेकलॉग पद है। इन पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल अक्टूबर में स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। व्यापमं की ओर से जारी पीक्षा कैलेंडर के अनुसार इन पदों पर भर्ती के लिए 13 जुलाई को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए 7 जुलाई को प्रवेश पत्र जारी किए गे। पांचों संभागीय मुख्यालयों में यह परीक्षा आयोजित होगी। इसी तरह छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में भी असिस्‍टेंट इंजीनियर के कुल 115 पदो पर भर्ती होगी। इसके लिए विभाग की ओर से विज्ञापन जारी किया जा चुका है। इनमें उप अभियंता सिविल के 100 और उप अभियंता (विद्युत/यांत्रकी) के 15 पद शामिल हैं। व्यापमं की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, जल संसाधन विभाग में उप अभियंता के पदों की भर्ती के लिए 20 जुलाई को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इनके लिए जल्द ही व्यापमं की ओर से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू होगी।


10वीं-12वीं रिजल्ट पुनर्मूल्यांकन – पुनर्गणना के लिए आवेदन 22 तक..

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट जारी होने के साथ ही माशिमं के हेल्पलाइन नंबर  पर रोजाना सैकड़ों कॉल आ रहे हैं। इसमें रिजल्ट सुधारने, कोर्स चयन करने और पुनर्गणना व पुनर्मूल्यांकन से संबंधित सवाल स्टूडेंट्स पूछ रहे हैं। रिजल्ट में देरी होने के कारण सबसे ज्यादा बुधवार को 135 बार घंटी बजी वहीं गुरुवार को 48 और शुक्रवार को लगभग 43 कॉल आए। माशिमं के सहायक प्रध्यापक प्रभात पांडे बतया कि पुनर्गणना पुनर्मूल्यांकन और उत्तरपुस्तिका छायाप्रति के अवलोकन के लिए 22 मई तक आवेदन कर सकते हें। 

लिए ऑनलाइन आवेदन या जिला, विकासखंड और तहसील के अग्रेषण संस्थाओं में निधांरित शुक्ल के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं। जो भी स्ट्डेंट्स इसके लिए आवेदन करेंगे, वे द्वितेय मुख्य परीक्षा में सीधे शामिल हो सकते हैं। उन्हें अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर पर साइकोलॉजिस्ट और काउंसलर अरुणा जैन बच्चों को करियर के विकल्प बता रही हैं।


अतिशेष शिक्षकों की गणना आरटीई की दर्ज संख्या के आधार पर..

प्रदेश के मिडिल स्कूलों में शिक्षकों के युक्तियुकतकरण और अतिशेष शिक्षकों को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने नए निर्देश जारी किए हैं। अतिशेष शिक्षकों की गणना आरणटीई के प्रावधान में दर्ज संख्या के आधार पर की जाएगी। यह भी स्पष्ट किया गया है कि अभी भी विषय के अनुसार शिक्षकों का चिन्हांकन नहीं किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया तेज कर दी है। सबसे पहले कम दर्ज संख्या वाले और एक ही परिसर में संचालित स्कूलों का युक्तियुक्तकरण किया जाएगा। 15 मई से शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू होगी।

मिडिल स्कूल में विषयवार शिक्षकों की पदस्थापना की जानी है परंतु अभी भी शिक्षकों का चिन्हांकनन विषय के अनुसार नहीं किया जा रहा है। ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग ने मिडिल स्कूलों में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में सभी कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों के लिए नए निर्देश जारी किए है। जिसमें कहा गया है कि पूर्व माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों का पदांकन एवं स्थानांतरण विषयवार नहीं किया गया है।अतिशेष शिक्षकों की गणना, शिक्षा का अधिकार अधिनियम की अनुसूची में उल्लेखित दर्ज संख्या के आधार पर की जाए। यहां यह भी स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि किस शिक्षक को अतिशेष माना जाए। 


बॉयलर इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के मॉडल आंसर जारी, 16 मई तक मंगाई आपत्ति..

वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में बॉयलर इंस्पेक्टर (वाष्पयंत्र निरीक्षक) की भर्ती परीक्षा के मॉडल आंसर जारी कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी ) की ओर से बॉयलर इंस्पेक्टर के 2 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए 4 मई को भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। मॉडल आंसर पर जिस किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो वह 16 मई तक लोक संवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। मॉडल आंसर आयोग की वेबसाइट पर जारी किए गए हैं।


नवविवाहिताओं को जल्द मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ..

नवविवाहित महिलाएं जो महतारी वंदन योजना के लिए पात्र हैं उन्हें भी जल्द महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा। इस संबंध में महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश की नवविवाहित से वादा किया है कि जल्द ही उन्हें भी महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हमारी सरकार ने जो कहा है वो करके दिखाया है इसलिए यह घोषणा भी जल्द ही अमल में लाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने के लिए महतारी वंदन योजना चलाया जा रहा है। यह हमारे चुनावी घोषणा पत्र में था, जिसे मोदी की गारंटी के तहत पूरा करते हुए मार्च 2024 से का लाभ प्रदेश की महिलाओं को मिल रहा है। इसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है, जो सतत रूप से जारी है। अब ओर नए हितग्राही इस योजना से जुड़कर इसका लाभ ले सकते हैं।


यूपीएससी की तर्ज पर पीएससी की परीक्षा कब? उठ रहे सवाल..

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तर्ज पर छत्तीसगढ़ पीएससी की परीक्षा कब होगी? इसे लेकर अब सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि साल 2023-24 और 2024-25 पीएससी की परीक्षा पुराने पैटर्न पर आयोजित की गई। अगले महीने 26, 27, 28 और 29 जून को पीएससी व परीक्षा का आयोजन संभावित है । प्रांभिक परीक्षा का आयोजन गत फरवरी 2025 को हो चुका है, जिसके नतीजे भी जारी हो गए हैं। 14 माह बाद भी पीएससी सुधार आयोग की रिपोर्ट राज्य शासन को नहीं मिली है।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान भाजपा सरकार ने सत्ता में  आते ही यूपीएससी की तर्ज पर पीएससी की परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रोफेसर (डॉ.) प्रदीप जोशी की अध्यक्षता में पीएससी सुधार आयोग का गठन किया था, किंतु सुधार आयोग ने क्या रिपोर्ट दी? इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। न ही इस संबंध में राज्य सरकार के जिम्मेदार कुछ बोलने को तैयार हैं। डॉ. जोशी की नियुक्ति गत 2 मार्च 2024 को सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर की थी। इस आदेश में स्पष्ट उल्लेख किया गया था कि आयोग के अध्यक्ष को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को देय वेतन के समान मानदेय को पात्रता होगी। रायपुर प्रवास के दौरान वाहन, आवास व्यवस्था और खान-पान व्यवस्था लोक सेवा आयोग के नोडल अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इस पर होने वाला संपूर्ण व्यय छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा वहन किया जाएगा।

यूपीएससी के प्री में सामान्य अध्ययन, सीसेट को परीक्षा होती है। मेंस ( मुख्य परीक्षा) में प्रश्नों का लेवल हाई होता है, निबंध में शब्दों की सीमा ज्यादा होती है। मुख्य परीक्षा से ही अभ्यर्थी के हर स्तर का पता चल जाता है। फिर साक्षात्कार का नंबरिंग एवरेज मार्क्स दिया जाता है। यहां साक्षात्कार का मार्क्स ही चयन डिसाइड करता है, क्योंकि यूपीएससी में उस लेवल के  थिंक टैंक बैठे हैं। सभी परीक्षाओं के स्तर से ही अभ्यर्थी की हर स्तर पर जांच हो जाती है।


40वां ख़ान सुरक्षा पखवाड़ा बीआईओएम बचेली कॉम्प्लेक्स लगातार तीसरे साल रहा नंबर-1 पर..

प्रदेश में 40वीं खान सुरक्षा पखवाड़ा राजधानी में आयोजित किया गया। इस मौके पर खदानों में सुरक्षा की दृष्टि से उल्लेखनीय प्रदर्श करने वाले संस्थानों को पुरस्कृत किया गया। 

बीआईओएम बचेली कॉम्प्लेक्स, एनएमडीसी लगातार तीसरे साल पहले नंबर पर रहा। इस प्रतियोगिता में 500 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। बताया गया है कि बीआईओएम बचेली कॉम्प्लेक्स ने हैटिक हासिल करते हुए समूह बी-1 खान के तहत सभी प्रदर्शन में लगातार तीसरे वर्ष प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।अलावा कॉप्प्लेक्स ने विभिन्न श्रेणियों में आठ पुरस्कार भी जीते। इस मौके पर माइंस सेफ्टी

के डीजीएम राम अवतार मीणा, एनएमडीसी प्रोडक्शन  के डायरेक्टर जयदीप दासगुप्ता बीआईओएम के कार्यकारी निदेशक बी. वेंकटेश्वरलू मौजूद थे।


सीबीएस : आज जारी होंगे एडमिट कार्ड, 20 को होगी प्रवेश परीक्षा..

सेंटर फॉर बेसिक साइंस सीबीएस के लिए प्रवेश परीक्षा 20 मई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए एडमिट काई सोमवार को ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। 60 सीटों में प्रवेश के लिए हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। पं.रविशंकर है विश्वविद्यालय कैंपस में यह है। इसमें एमएससो फाइव ईयर इंटीप्रेटेड कोर्स संचालित है। कुल 60 सीटें हैं। इसमें से 40 स्कॉलरशिप सीटें हैं। इन सीटों में एडमिशन पाने वाले छात्रों को 5000 रुपए प्रतिमाह की स्कॉलरशिप दी जाती है इसी तरह 20 पेमेंट सीट हैं। विज्ञान संकाय से बारहवीं पास छात्रों को यहां प्रवेश दिए जाते हैं। पांच वर्ष के कोर्स में तीन साल की पढ़ाई करने वालों छात्रों को बीएससी की डिग्री मिलती है। 

पांच साल का कोर्स पूरा करने पर एमएससी की डिग्री दी जाती है। रववि अध्ययनशाला में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी। निगेटिव मार्किंग नहीं है। फिजिक्स व केमिस्ट्री से 50-50 अंक के सवाल आएंगे। जबकि 50 अंक के प्रश्न मैथ्स या बायो से आएंगे। रविति की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जाएंगे।


प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 15 मई को..

प्री एप्रीकल्चर टेस्ट यानी पीएटी और प्री बेटनरी पॉलिटेव्निक टेस्ट (पीवीपीटी) 15 मई को होगी। व्यापम॑ से एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। प्रवेश पत्र के साथ ही मूल पहचान पत्र भी जरूरी है। इसके बगैर छात्रों को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलिगी। पीएटो के माध्यम बीएससी एग्रीकल्चर और बीएससी हार्टीकल्चर में एडमिशन होंगे। जबकि पीवीपीटी के माध्यम बेटनरी में प्रवेश दिए जाएंगे। इंदिरा गांधी कृषि विवि से संबद्ध प्रदेश में करीब 30 एग्रीकल्चर कॉलेज हैं। इनमें बीएससी की ढ़ाई हजार सीटें हैं। इसी तरह हार्टीकल्चर यूनिवर्सिटी से संबद्ध 20 कॉलेज हैं। इनमें बीएससी की दो हजार सीटें हैं। वहीँ दूसरी ओर कामधेनु विवि में प्री बेटनरी पॉलीटेक्निक टेस्ट की पढ़ाई होती है। इन कोर्स में एडमिशन के लिए यह प्रवेश परीक्षा जरूरी है।


सीजी बोर्ड: बारहवीं में पहली बार एक लाख को फर्स्ट डिवीजन, पिछले साल 88 हजार थे..

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाले छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पहली बार बारहवीं में एक लाख से अधिक छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। इसमें छात्रों को तुलना में छात्राओं की संख्या अधिक है। इधर दसवों में पिछले पांच साल से एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हो रहे हैं। इस वार इनकी संख्या 1 लाख 26 हजार है। 

हाल ही में सीजी बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी हुए। 2 लाख 38 हजार 626 परीक्षार्थी थे। 1 लाख 94 हजार 906 पास हुए। इसमें से 1 लाख 544 छात्रों को फर्स्ट डिवीजन मिला। 88 हजार 841को सेकंड और 5516 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए। इस तरह से रिजल्ट 81.87 प्रतिशत रहा। पिछले कुछ बर्षों के रिजल्ट को देखा जाए तो बारहवीं में हर बार 75 फीसदी से अधिक छात्र पास हो रहे हैं। वहीं प्रथम श्रेणी से पास होने वाले छात्रों की संख्या भी बढ़ रही थी। वर्ष 2020 में 72385 फर्स्ट डिवीजन से पास हुए थे। कोरोना की वजह से 2021 की परीक्षा छात्रों ने घर बैठे दी थी, तब अधिकांश छात्रों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे। कोरोना काल को छोड़ दिया जाए तो 2022 में 82 हजार, 2023 में 87 हजार और 2024 में करीब 88 हजार छात्रों ने प्रथम श्रेणी से पास हुए थे।


यूजीसी नेट के लिए कल तक जमा होंगे फॉर्म, फीस 13 तक..

यूजीसी नेट जून 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। 12 मई तक फॉर्म भरे जाएंगे। जबकि एग्जाम फीस 13 मई तक जमा को जा सकती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से यह परीक्षा 21 जून से 30 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। 

एग्जाम फीस सामान्य वर्ग 1150 रुपए। जनरल, ईडब्ल्यूएम ओबीसी 600 रुपए। एमसी, एसटी के लिए 325 रुपए है। नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल मे शुरू हुई पहले फार्म भरने की आखिर 7 मई थी। बाद में तारीख बढ़ाई गईं। नेट इस बार भी तीन कैटेगरी के लिए होगी। पहली जूनियर रिसर्च फैलोशिप की है। दूसरी असिस्टेंट प्रोफेसर एलिजिबलिट और तीसरी कैटेगरी पी एच डी एडमिशन की है। हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, राजनीतिविज्ञान जैसे 85 विषयों के लिए यह परीक्षा होगी। गौरतलब है कि देश के करीब 235 शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी  छत्तीसगढ़ के छह शहरों में जैसे :– रायपुर, जगदलपुर और दुर्ग,भिलाई  नगर, जगदलपुर और अंबिकापुर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे आवेदन को लेकर विस्तृत जानकारी यूजीसी नेट की वेबसाइट पर जारी की गई है।


पीएचई सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के मॉडल आंसर जारी..

पीएचई सब ईंजीनियर की भर्ती परीक्षा के मॉडल आंसर जारी हो गए हैं। इस पर ऑनलाइन दावा आपत्ति 17 मई शाम 3 बजे तक की जा सकती है। आपत्ति दर्ज करने का शुल्क प्रति प्रश्न 50 रुपए है। व्यापम से यह भर्ती परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित की गई थी। मॉडल आंसर जारी होने के बाद संभावना है कि इस माह के अंत तक रिजल्ट भी जारी हो सकते हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 128 सब इंजीनियरों की भर्ती होगी। इसके लिए मार्च में आवेदन मंगाए गए थे। करीब 25 हजार अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था। इसमें 64 फीसदी परीक्षा देने व्यापम से अभी प्रवेश आयोजित की जा रही है। पिछले दिनों प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट प्री इंजीनियरिंग टेस्ट जैसी परीक्षाएं थी। 15 मई को प्री एग्रीकल्चर आयोजित किया जाएगा। मॉडल आंसर से संबंधित विस्तृत जानकारी  की अधिकृत वेबसाइट पर जारी की गई है।


बॉयलर इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के मॉडल आंसर जारी, 16 मई तक मंगाई आपत्ति..

वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में बॉयलर इंस्पेक्टर (वाष्प संयंत्र निरीक्षक) की भर्ती परीक्षा के मॉडल आंसर जारी कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ लोक आयोग की ओर से बॉयलर इंस्पेक्टर के 2 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए 4 मई को भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। मॉडल आंसर पर जिस किसी अभ्यर्थों को कोई आपत्ति हो वह 16 मई तक लोक सेवा आयोग को वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। मॉडल आंसर आयोग की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जारी किए गए हैं।


प्रदेश में औषधि दर्पण एप से होगी दवाओं की सप्लाई..

छत्तीसगढ़ सरकार ने ’औषधि दर्पण' डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू किया है। इस एप को छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने विकसित किया है। इसे दवा आपूर्ति व्यवस्थित करने निगरानी को मजबूत करने और वितरण व्यवस्था को रियल टाइम में संचालित करने के लिए तैयार किया गया है। इसके माध्यम से अब प्रदेश के किसी भी स्वास्थ्य संस्थान में दवाओं की उपलब्धता, उनकी मांग, शिपमेंट, वितरण और भंडारण की स्थिति का सटीक विश्लेषण किया जा सकता है। इसका उपयोग मोबाइल, टैबलेट या डेस्कटॉप में किया जा सकता है। एप में रियल- रैकिंग क्षमता है, जिससे दवाओं के स्टॉक का मूल्यांकन किया जा सकता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ