शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेण्ड्रा जिला- गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में डी.पी.एड./बी.पी.एड.पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित।
Whatsapp Group |
Telegram channel |
शिक्षा सत्र 2025-26 में शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेण्ड़ा जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में डी.पी.एड./ बी.पी.एड. पाठयक्रम में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी पुरूष तथा महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र दिनांक 10 जून 2025 तक आमंत्रित किये जाते हैं | इसका विस्तृत विवरण लोक शिक्षण संचालनालय के वेबसाईट — https://eduportal.cg.nic.in देखा जा सकता है।
पाठ्यक्रमों के नाम एवं उपलब्ध स्थान :–
डी.पी.एड.( द्विवर्षीय पाठ्यक्रम)
पुरुष – 10
महिला – 05
बी. पी.एड.( द्विवर्षीय पाठ्यक्रम)
पुरुष – 05
महिला – 05
टीप:- विभागीय उम्मीदवार उपलब्ध न होने पर निर्धारित सीटों में परिवर्तन सम्भावित है।
प्रशिक्षण की अवधि शिक्षा सत्र में प्रशिक्षण दिनांक 01 जुलाई, 2025 से 30 अप्रैल, 2027 तक होगा।(दो शैक्षणिक वर्ष)
चयन हेतु आवश्यक अर्हतायें:–
(अ)शैक्षणिक योग्यता :–
डी.पी.एड. हेतु हायर सेकेण्डरी परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा बी.पी.एड. हेतु स्नातक में 50 प्रतिशत अंकों के साथ डी.पी.एड. उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही एन.सी.टी.ई के द्वारा निर्धारित अर्हता मान्य की जावेगी।
(ब) सेवा काल दिनांक 01 जुलाई 2025 को न्यूनतम सेवाकाल 3 वर्ष पूर्ण होना चाहिए।
(स)आयु सीमा दिनांक 01 जुलाई, 2025 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूर्ण होना चाहिए ।
(द)शारीरिक क्षमता शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए ताकि सक्षमता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर सके |
(इ)अन्य व्यायाम, खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा की गतिविधियों में रूचि हो ।
शुल्क प्रशिक्षण अवधि में शासन द्वारा निर्धारित दर अनुसार सम्बंधित को शिक्षण तथा अन्य शुल्क देना होगा। 5 आवेदन की प्रकिया संलग्न निर्धारित प्रारूप के अनुरूप पूर्णरूप से भरे गये आवेदन पत्र अपने कार्यालय प्रमुख के माध्यम से सम्बंधित जिला शिक्षा अधिकारी में 10 जून 2025 तक प्रस्तुत करने होंगे। सम्बंधित जिला शिक्षा अधिकारी अपने कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर 16 जून 2025 तक प्राचार्य शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेण्ड्रा जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को भेजना सुनिश्चित करेंगे एवं इसकी सूचना लोक शिक्षण संचालनालय छ.ग. को भी देना सुनिश्चित करेंगे।
संलग्न निर्धारित प्रारूप के अनुरूप पूर्णरूप से भरे गये आवेदन पत्र ही मान्य किये जायेंगे। आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें
1. हायर सेकेण्डरी / स्नातक उत्तीर्ण प्रमाण पत्र।
2.छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण पत्र खेलकूद से सम्बंधित प्रमाण पत्र
3. एन.सी.सी / योगा / एन.एस.एस/ स्काउट एवं गाइड / शारीरिक दक्षता अभियान/ जूनियर रेडक्रॉस आदि के प्रमाण पत्र।
महत्वपूर्ण तिथियां:–
आवेदन हेतु प्रारंभिक तिथि :–
14/05/2025
आवेदन हेतु अंतिम तिथि :–
10 जून 2025
टीप :–
1. दीर्घ खेल कौशल में तथा लघु खेल कौशल में अंकित खेलों में से अभ्यार्थियों को एक-एक खेल का चयन कर खेल कौशल का परीक्षण देना अनिवार्य है ।
2.अभ्यार्थी के आवेदन पत्र में सरल कमांक 14 एवं 15 में रूचि अनुसार दीर्घ,/ लघु खेल को अनिवार्य रूप से अंकित किया जावे ।
3.चयन प्रकिया में सबसे पहले प्रमाण पत्रों तथा अभिलेखों की जॉच के उपरान्त शारीरिक क्षमता परीक्षण होगा और अंत में प्रत्याशियों को समिति के समक्ष साक्षात्कार देना होगा। यदि प्रत्याशी शारीरिक क्षमता परीक्षण तथा खेल कौशल परीक्षण में असफल रहते हैं तो उन्हें मौखिक साक्षात्कार का अवसर नहीं दिया जायेगा।
4.चयन समिति द्वारा महिला व पुरूषों की अलग-अलग चयन सूची तैयार कर अनुशंसा सहित संचालक लोक शिक्षण छ.ग. को भेजा जायेगा। अनुमोदित चयन सूची प्राचार्य शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेन्ड्रा जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को भेजी जायेगी। प्राचार्य उक्त सूची के आधार पर प्रत्याशियों को प्रवेश देने की कार्यवाही करेंगे। विवाद की स्थिति में संचालक लोक शिक्षण छ.ग. निर्णय अंतिम होगा।
सभी महत्वपूर्ण लिंक :–
विभागीय डिटेल नोटिफिकेशन pdf लिंक यहां क्लिक.
विभागीय शॉर्ट नोटिफिकेशन pdf डाउनलोड लिंक.
विभागीय वेबसाईट का लिंक यहां क्लिक करें
वर्तमान की कुछ और भर्तियां,इन्हें भी देखें नीचे लिंक पर क्लिक करें
IDBI बैंक में निकली कुल 119 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर प्लेसमेंट कैम्प भर्ती।
कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी,महिला एवं बाल विकास विभाग में भर्ती।
0 टिप्पणियाँ