जांजगीर चांपा छ.ग. में ऑफिस प्यून और क्लर्क के पदों पर भर्ती: Office Peon & Clerk Vacancy Janjgir Champa Vacancy 2025

 जांजगीर चांपा छ.ग. में ऑफिस प्यून और क्लर्क के पदों पर भर्ती: Office Peon & Clerk Vacancy Janjgir Champa Vacancy 2025            

Whatsapp Group
     
Telegram channel

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जांजगीर, जिला-जांजगीर चांपा (छ.ग.) के अंतर्गत कार्यालय सहायक / क्लर्क  एवं कार्यालय भ्रीत्य (मुंशी /अटेंडेंट) कर्मचारियों के निम्नलिखित रिक्त पदों पर 01 वर्ष की अवधि के लिए संविदात्मक भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आफलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है।

जांजगीर चांपा छ.ग. में ऑफिस प्यून और क्लर्क के पदों पर भर्ती: Office Peon & Clerk Vacancy Janjgir Champa Vacancy 2025

पदों से संबंधित कुछ विवरण इस प्रकार है:–

भर्ती

विवरण

संस्था का नाम

कार्यालय जिला विधिक सेवा

 प्राधिकरण जांजगीर चांपा

(छ.ग.)

पद का नाम

क्लर्क, ऑफिस प्यून 

पदों की संख्या

04

कैटेगरी

संविदा नौकरी

नौकरी स्थान

जांजगीर चांपा छ.ग.

अंतिम तिथि

20/05/2025 सायं 5.00

ऑफिशियल वेबसाइट

https://janjgir.dcourts.gov.in/hi/

सैलरी

विभिन्न पदों हेतु भिन्न भिन्न


पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता :–

कार्यालय सहायक/क्लर्क

  •  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण।
  •   बुनियादी वर्ड प्रोसेसिंग, कौशल और कम्प्युटर संचालित करने की क्षमता और डेटा फीड करने का कौशल होना चाहिए।
  •  पेपर की उचित सेटिंग के साथ अच्छी टायपिंग गति की दक्षता होना आवश्यक है।
  •  श्रुत लेख लेने और न्यायालयों में प्रस्तुति के लिए फाइलें तैयार करने की क्षमता होनी चाहिए। 
  •  फाईल रखरखाव और प्रसंस्करण का ज्ञान होना चाहिए। 


ऑफिस प्यून (मुंशी अटेंडेंट)

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा आठवीं परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 
  • नोट :ड्राईवर, कुक, माली इलेक्ट्रिशियन, बढ़ई एवं प्लंबर के कार्य अनुभव प्राप्त उन उम्मीदवारों को प्राथमिता दी जायेगी, जिन्होंने अनुभव के संबंध में अधिकृत प्राधिकारी संस्था का प्रमाण-पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया हो, लेकिन यदि प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने पर अभ्यर्थी की सेवा तत्काल बिना किसी कारण सूचना के समाप्त कर दी जावेगी एवं उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जावेगी।


विभिन्न पदों हेतु सैलरी  :–

कार्यालय सहायक/क्लर्क

मासिक संविदा वेतन रूपये 20000/(शब्दों में बीस हजार रूपये), इसके अतिरिक्‍त कोई अन्य भत्ता देय नहीं होगा।


ऑफिस प्यून (मुंशी अटेंडेंट)

मासिक संविदा वेतन रूपये 12000/Rs (शब्दों में बारह हजार रूपये) इसके अतिरिक्त कोई अन्य भत्ता देय नहीं होगा।



महत्वपूर्ण तिथियां  :–

प्रमुख

तिथि

आवेदन की प्रारंभिक तिथि

21/04/2025

आवेदन की अंतिम तिथि

20/05/2025 सायं 5.00 बजे तक


आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया :–

  • आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारुप में ही प्रस्तुत किए जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र बंद लिफाफे में जिस पर आवेदित पद का नाम “(कार्यालय सहायक / क्लर्क अथवा भृत्य/मुंशी/अटेंडेंट)) के पद हेतु आवेदन पत्र” लिखा हो, को कार्यालय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर- चाम्पा (छत्तीसगढ), पिन कोड नंबर 495668 के पते पर व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड पोस्ट /स्पीड पोस्ट / कोरियर द्वारा अंतिम तिथि दिनांक 20--05-2025 की संध्या 05:00 बजे तक भेजे जा सकेंगे, अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। निर्धारित तिथि उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। 
  • आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति, निवास आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वयं अभिप्रमाणित (self attested) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा। विज्ञापन व आवेदन पत्र के प्रारुप की प्रति प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय, जांजगीर की वेबसाईट https://janjgir.dcourts.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है। निर्धारित प्रारुप से भिन्न प्रारुप में प्रस्तुत आवेदन पत्र निरस्त किये जावेंगे। 
  • जन्मतिथि की सत्यता हेतु जन्म प्रमाण पत्र अथवा हाई-स्कूल / हायर-सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने की अंकसूची की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करें। 
  • डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र के निर्धारित तिथि के पश्चात विलम्ब से प्राप्त होने या नहीं प्राप्त होने की जिम्मेदारी इस कार्यालय की नहीं होगी। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकार नही किया जावेगा। 
  • अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे आवेदन में चस्पा नवीनतम फोटोग्राफ की अतिरिक्त प्रतियां भी रखे। प्रवेश पत्र में आवेदन पत्र में चस्पा फोटोग्राफ की अतिरिक्त प्रति को ही चस्पा करें। आवेदन पत्र एवं प्रवेश पत्र में चस्पा फोटो में भिन्‍नता पाये जाने पर उन्हे परीक्षा में बैठने से वंचित किया जा सकता है। 
  • ऐसे अभ्यर्थी जो शासकीय एवं अशासकीय संस्था में सेवारत हैं, उन्हें अपने नियुक्ति विभाग प्रमुख / प्राधिकृत अधिकारी द्वारा प्रदत्त परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा। यदि अनुमति /अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न नहीं हुआ तो उनका चयन नहीं किया जा सकेगा। 
  •  अभ्यर्थी, आवेदन पत्र प्रेषित करने के पूर्व आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना सुनिश्चित कर लेवें अन्यथा बाद में आवेदन पत्र से भिन्‍न प्राप्त दस्तावेजों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा, साथ ही इस संबंध में कोई पत्राचार स्वीकार्य नहीं होगा । 
  •  प्रत्येक अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में अपने समस्त शैक्षणिक, तकनीकी एवं व्यवसायिक योग्यता की स्पष्ट और संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत करेंगे तथा इस आशय का घोषणा पत्र भी प्रस्तुत करेंगे। आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात किसी भी समय अभ्यर्थी की ओर से उच्च शैक्षणिक, तकनीकी अथवा व्यवसायिक योग्यता घोषित नहीं किया जा सकेगा। अभ्यर्थी द्वारा शैक्षणिक, तकनीकी एवं व्यवसायिक योग्यता के संबंध में दी गई जानकारी अपूर्ण अथवा असत्य पायी जाती है तो चयन प्रक्रिया के किसी भी प्रक्रम पर अथवा नियुक्ति होने की स्थिति में नियुक्ति किसी भी समय पर निरस्त,/समाप्त की जा सकेगी, साथ ही संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकेगी। अभ्यर्थी की नियुक्ति के पश्चात उक्त तथ्य के ज्ञात होने पर अभ्यर्थी के ऐसे कृत्य को गंभीर कदाचरण माना जावेगा तथा कंवल इसी आधार पर ही उसे बिना जांच के सेवा से पृथक किया जा सकेगा । 
  • प्रत्येक अभ्यर्थी को चाहिये कि वह विज्ञापन में दिये गये निर्देशों तथा आवेदन पत्र में वांछित सभी जानकारी देखकर अत्यंत सावधानी पूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरें, यदि आवेदन पत्र में कोई जानकारी अपूर्ण अथवा त्रूटिपूर्ण एवं बिना हस्ताक्षर के प्रस्तुत की जाती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। त्रुटि अथवा अपूर्णता एवं बिना हस्ताक्षर के आधार पर अभ्यर्थी को बिना पूर्व सूचना दिये आवेदन पत्र, चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा, तथा इस संबंध में कोई पत्राचार ग्राह्म नहीं होगा | 
  • आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पूर्ण नाम एवं पता लिखे हुए दो लिफाफे जिस पर रु. 5-5 (पांच-पांच रुपये) का टिकट चस्पा हो आवश्यक रुप से संलग्न करें, यदि अभ्यर्थी द्वारा टिकट चस्पा किया हुआ लिफाफा संलग्न नहीं किया जाता तो परीक्षा के संबंध में सूचना प्राप्त नहीं होने पर वह स्वयं जिम्मेदार होगा, इसकी जवाबदारी कार्यालय की नहीं होगी। 
  • आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पूर्ण नाम एवं पता लिखे हुए दो लिफाफे जिस पर रु. 5-5 (पांच-पांच रुपये) का टिकट चस्पा हो आवश्यक रुप से संलग्न करें, यदि अभ्यर्थी द्वारा टिकट चस्पा किया हुआ लिफाफा संलग्न नहीं किया जाता तो परीक्षा के संबंध में सूचना प्राप्त नहीं होने पर वह स्वयं जिम्मेदार होगा, इसकी जवाबदारी कार्यालय की नहीं होगी।
  •  कार्यालय सहायक क्लर्क एवं आफिस प्यून (मुंशी/अटेन्डेंट) के एक से अधिक या सभी पदों के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करना चाहता है, तो उसे प्रत्येक पद हेतु पृथक-पृथक निर्धारित प्रारुप में आवेदन प्रस्तुत करना होगा। 
  •  किसी अभ्यर्थी द्वारा एक पद के लिए एक से अधिक आवेदन पेश कर दिया जाता है और त्रुटिवश पृथक-पृथक प्रवेश पत्र जारी हो जाता है तो, यह जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी कि, वे एक ही पद के लिये दो बार कौशल परीक्षा में सम्मिलित न हो। कौशल परीक्षा में दो बार सम्मिलित होने की दशा में उम्मीदवार को चयन हेतु अपात्र माना जावेगा और उसके विरूद्ध विधि अनुसार कार्यवाही भी की जा सकेगी।
  •   विज्ञापन प्रकाशन तिथि के पूर्व प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
  •  चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण से संबंधित सूचना जैसे, रोल नम्बर, प्रवेश पत्र इत्यादि यदि डाक के माध्यम से नियत समयावधि के भीतर प्राप्त नही होती है, तो जिला एवं सत्र न्यायालय जांजगीर की वेबसाइट पर अपलोड किये गये सूचना के आधार पर अभ्यर्थी उपस्थित हो सकेगा। किसी भी चरण में उपस्थित होने पर अभ्यर्थी को अपना पहचान पत्र के रूप में ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी / आधार कार्ड / पैन कार्ड / स्मार्ट कार्ड एवं अन्य वैध दस्तावेज दिखाना अनिवार्य होगा। 


चयन प्रक्रिया से संबंधित नियम एवं शर्तें :–

  • विज्ञापित पदों हेतु कौशल परीक्षा के आयोजन उपरांत चयन समिति पदानुसार पृथक-पृथक सूची तैयार कर बंद लिफाफा में नियुक्तिकर्ता अधिकारी प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर चांपा को प्रेषित करेगी। चयन सूची माननीय छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा अनुमोदन पश्चात्‌ सूची अनुसार अभ्यर्थियों को प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) के द्वारा नियुक्ति आदेश जारी किया जावेगा। 
  • उपरोक्त पदों पर चयनित उम्मीदवारों की प्रतिक्षा सूची जारी की जावेगी जो अधिकतम एक वर्ष के लिये वैध होगी, यदि चयनित अभ्यर्थी, चयनित पद का कार्यभार ग्रहण करने के एक वर्ष के भीतर पद से त्यागपत्र देता है या उसे पदमुक्त कर दिया जाता है, मृत्यु या अन्य कारणों से उक्त पद रिक्त हो जाता तो प्रतिक्षा सूची में उल्लेखित अभ्यर्थी को उक्त पद हेतु प्रधान जिला न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर चांपा के द्वारा नियुक्ति आदेश जारी किया जा सकेगा। 
  • सभी पदों हेतु कौशल परीक्षा में 33 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अपात्र माना जावेगा। 
  • विज्ञापित सभी पदों हेतु प्रतीक्षा सूची 1:3 के अनुपात में जारी किया जावेगा।
  • प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थी को चयन किये जाने की स्थिति में चयन समिति की अनुशंसा अनिवार्य नही होगी। 
  • सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर का दिनांक 23/08/2014 के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के सदस्यों को प्राथमिकता दी जावेगी। 
  • समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जाएगी, जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी, उसे प्राथमिकता प्रदान की जाएगी, जन्मतिथि भी सामान होने पर निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता यथा संविदा आफिस असिस्टेंट / क्लर्क के लिए स्नातक में अधिक अंक प्राप्त करने वाले को प्राथमिकता दी जावेगी। उसी प्रकार संविदा आफिस प्यून (मुंशी/अटेंडेंट) हेतु 8 वीं उत्तीर्ण में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले को प्राथमिकता दी जावेगी। चयन हेतु अभ्यर्थी की पात्रता/अपात्रता के संबंध में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार जिला एवं सत्र न्यायाधीश,/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर-चाम्पा (छत्तीसगढ़) को होगा।
  • चयनित उम्मीदवार को कार्यभार ग्रहण करते समय समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। मूल प्रति के अभाव में उनका चयन निरस्त कर दिया जावेगा। 
  • चयनित उम्मीदवार को इस आशय का घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा कि उसके विरुद्ध कोई आपराधिक प्रकरण वर्तमान में लंबित नहीं है तथा पूर्व में उसे किसी आपराधिक प्रकरण में दोषसिद्ध नहीं किया गया है।
  • जिला चिकित्सालय जांजगीर के चिकित्सा बोर्ड के स्वास्थ्य  प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद ही सेवा में लिया जावेगा तथा कार्यालय द्वारा चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति उपरांत उसका पुलिस वेरिफिकेशन भी कराया जावेगा, आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाये जाने की दशा में नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।
  • चयन प्रक्रिया के संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर-चाम्पा का निर्णय अंतिम एवं बंधनकारी होगा।
  • चयन उपरांत कोई जानकारी असत्य पाई जाती है तो की गई नियुक्ति समाप्त कर दी जाएगी, साथ ही संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। 
  • चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंतर्गत कार्यालय लीगल एड डिफेंस कॉसिल सिस्टम में की जावेगी तथा चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति स्थल पर निवास करना आवश्यक होगा। 
  • अभ्यर्थियों के चयन का आधार कौशल परीक्षा के प्राप्तांक रहेगें जिसके आधार पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी। कौशल परीक्षा में समान अंक प्राप्त होने पर अधिक उम्र के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी। आयु भी समान होने पर चयन समिति का निर्णय मान्य होगा। 
  • दिव्यांग का पद अस्थि बाधित हेतु आरक्षित है। अतएव अभ्यर्थी का प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत या उससे अधिक होने पर ही प्रमाण पत्र पर विचार किया जावेगा। दिव्यांग अभ्यर्थी को जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। 


सभी महत्वपूर्ण टिप्स:–

  • यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी, कि वह आवेदित पद के लिए निर्धारित समस्त अर्हताओं तथा शर्तो को पूरा करते हैं, अतः आवेदन करने के पहले अभ्यर्थी अपनी अर्हता की जांच स्वयं कर लें और अर्हताओं की सामान्य शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन पत्र भेजें। परीक्षा में सम्मिलित किए जाने का यह अर्थ कदापि नहीं होगा कि, अभ्यर्थी को अर्ह मान लिया गया है। चयन के किसी भी स्तर पर अभ्यर्थी के अनर्ह पाए जाने पर उसका आवेदन निरस्त कर उनकी उम्मीदवारी /चयन समाप्त की जा सकेगी। नियुक्ति पश्चात जांच में किसी भी समय अनर्ह पाए जाने पर उनकी नियुक्ति समाप्त कर दी जाएगी। 
  • यदि अभ्यर्थी कोई अन्य छूट आयु के संबंध में लेना चाहता है, तो राज्य सरकार के आयु सीमा के निर्देशों का उल्लेख एवं नियम बताते हुए दस्तावेज संलग्न कर छूट प्राप्त कर सकता है। 
  • जो अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया एवं परीक्षा को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से प्रभावित करने का प्रयास करेंगे उसकी उम्मीदवारी किसी भी स्तर पर निरस्त कर दी जावेगी। 
  • भर्ती प्रक्रिया से संबंधित समस्त जानकारी (जैसे पात्र/अपात्र सूची, रोल नम्बर, प्रवेश पत्र, सूचना पत्र इत्यादि) वेबसाइट  पर समय-समय पर अपलोड की जाएगी तथा अपलोड किए जाने की सूचना स्थानीय समाचार पत्र में विज्ञापन के माध्यम से दी जावेगी। 
  • जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर चांपा एवं जिला न्यायालय के सूचना बोर्ड पर भी सूचना चस्पा की जावेगी। प्राप्त आवेदन पत्रों की छंटाई (shortlisting)की प्रक्रिया एवं मापदण्ड भर्ती कमेटी ,/सब कमेटी द्वारा निर्णित किया जावेगा, जो अंतिम होगा। 
  • यदि किसी कारण से अभ्यर्थी को परीक्षा संबंधी सूचना विलंब से प्राप्त होती है तो, उसके लिए कार्यालय की जिम्मेदारी नहीं रहेगी। इस संबंध में अभ्यर्थी स्वयं सचेत रहें और उक्त वेबसाईट का समय-समय पर अवलोकन करते रहें। 
  • बिना हस्ताक्षर के प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। 
  • लिखित एवं कौशल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को स्वयं के व्यय पर परीक्षा तिथि को प्रवेश पत्र में अंकित निर्धारित स्थान एवं समय पर उपस्थित रहना होगा, उन्हें किसी प्रकार का यात्रा व्यय देय नहीं होगा
  • अभ्यर्थियों की संख्या अत्यधिक होने की स्थिति में लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा (जो भी लागू हो) में शामिल करने हेतु आवेदनों की shortlisting की जावेगी, जिसका मापदण्ड नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा गठित भर्ती कमेटी/सब कमेटी तय करेगी। 
  • अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने की स्थिति में लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा एक से अधिक पाली में ली जा सकेंगी। 
  • अपरिहार्य कारणों से किसी भी चरण की घोषित परीक्षा निरस्त की जा सकेगी। 


नियुक्ति हेतु चयन विधि एवं प्रक्रिया :–

कार्यालय सहायक और क्लर्क के पद हेतु 

प्रथम – लिखित परीक्षा 

  • उपरोक्त पदों के चयन हेतु यदि 01 पद के विरूद्ध 15 गुना से कम आवेदन प्राप्त होते है तो सीधा कौशल परीक्षा लिया जावेगा।
  • 15 गुना से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर-चाम्पा (छ.ग. ) द्वारा गठित चयन कमेटी या सब कमेटी द्वारा एक स्वतंत्र लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी।
  • लिखित परीक्षा 50 अंको का एक प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका होगा जिसके सभी 50 प्रश्न वस्तुनिष्ट प्रकार के होगें, जिसमें प्रत्येक प्रश्न का 01-01 अंक होगा। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प होंगे जिसमें से सही विकल्प का चुनाव करना होगा।
  • लिखित परीक्षा से संबंधित अन्य दिशा निर्देश लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र में दिया जावेगा।
  •  उक्त वस्तुनिष्ठ प्रश्न में सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाएं, सामान्य गणित, सामान्य मानसिक योग्यता के अंतर्गत होंगे, उक्त परीक्षा की अवधि केवल 01 घंटे की होगी। मुल्यांकन में ऋणात्मक अंक नहीं होगा।
  • 15 गुना से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने पर समिति का निर्णय मान्य होगा। लिखित परीक्षा में प्राविण्य सूची वर्गवार/श्रेणीवार तैयार की जावेगी। 
  • अंतिम क्रमांक पर एक समान अंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जावेगा।
  •  लिखित परीक्षा मात्र अभ्यर्थी की छटनी हेतु होगी। लिखित परीक्षा के प्राप्तांक की गणना प्राविण्य सूची तैयार करते समय नही की जायेगी। 
  • केवल कौशल परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर प्राविण्य सूची पृथक-पृथक श्रेणीवार / वर्गवार तैयार की जाएगी।
  •  लिखित परीक्षा आयोजित नहीं होने की स्थिति में चयन समिति का निर्णय मान्य होगा। 


द्वितीय – कौशल परीक्षा

लिखित परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर पदवार प्राविण्यता के कम में पदों के 15 गुना उम्मीदवारों को ऑफिस असिस्‍टेंट क्लर्क के कौशल परीक्षा के लिये आमंत्रित किया जावेगा, उम्मीदवारों को 500 शब्दों के हिन्दी गद्यांश को निर्धारित समय 20 मिनट की समयावधि में शुद्धता से कम्प्यूटर में टाईप करना होगा, प्रत्येक त्रुटि के लिये 1/2 अंक काटा जावेगा, जो हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी होगा।
कौशल परीक्षा उबन्टू लाइनेक्स में लिब्रे ऑफिस में unicode font/krutidev font में ली जावेगी, जो 50 अंक का होगा।


मेरिट सूची– कौशल परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर ही वर्गवार मेरिट सूची तैयार की जावेगी। चयन हेतु अभ्यर्थी वरीयता सूची में समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जावेगी, जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी, उसे प्राथमिकता दी जावेगी। यदि दोनों अभ्यर्थी की जन्मतिथि समान होगी तो स्नातक में अधिक अंक प्राप्त करने वाले को प्राथमिकता दी जावेगी। यदि दोनों अभ्यर्थी की स्नातक में भी समान अंक होने पर स्नातकोत्तर में प्राप्त अंक, स्नातकोत्तर नहीं होने पर कार्य अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर प्राथमिकता दी जावेगी।

चयन प्रकिया:– उक्त कौशल परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की वरीयता सूची रिक्त पदों के तीन गुना तैयार की जावेगी। चयन हेतु अभ्यर्थी वरीयता सूची में समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जावेगी, जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी, उसे प्राथमिकता दी जावेगी। यदि दोनों अभ्यर्थियों की जन्मतिथि समान होगी तो कार्य अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर प्राथमिकता दी जावेगी। चयन एवं प्रतीक्षा सूची परिणाम घोषित होने की तिथि से एक वर्ष तक प्रभावशील रहेगी। 


कार्यालय भ्रीत्य के पद हेतु 

रिक्त पदों एवं उचित पाये गये आवेदन पत्रों की संख्या को देखते हुए रिक्त पदों के 20 गुणा अभ्यर्थियों की सूची उनके कक्षा आठवीं के प्राप्तांक प्रतिशत के आधार पर वरीयता कम में तैयार की जावेगी, तथा इस सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिये बुलाया जावेगा। साक्षात्कार कुल 50 अंक का होगा। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर लिखित परीक्षा आयोजित कराने का अधिकार सुरक्षित होगा। 
साक्षात्कार उपरांत अभ्यर्थी वरीयता सूची में समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि समान होने पर अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार जिस अभ्यर्थी का नाम प्रथम आयेगा उसे प्राथमिकता दी जावेगी।
 टीप :यदि किसी अभ्यर्थी को कक्षा 8 वीं में ग्रेड सिस्टम से ग्रेड प्रदान किया गया है तो यह अभ्यर्थी की जिम्मेदारी है कि संबंधित स्कूल से कक्षा 8 वीं में प्राप्त किये गये प्राप्तांकों एवं उनके प्रतिशत का प्रमाण पत्र प्राप्त कर, स्वप्रमाणित दस्तावेज निर्धारित आवेदन प्रारूप के साथ संलग्न करें। 

भर्ती सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण लिंक :-

महत्वपूर्ण

लिंक

विभागीय विज्ञापन 

click here..

आवेदन का प्रारूप 

Click Here..

अधिकारिक वेबसाइट

https://janjgir.dcourts.gov.in/

व्हाट्सएप ग्रुप लिंक

Click Here..



वर्तमान की कुछ और भर्तियां,इन्हें भी देखें नीचे लिंक पर क्लिक करें

चिकित्सा महाविद्यालय में डॉक्टर और शिक्षक के पदों पर भर्ती Walk in Interview 

IDBI बैंक में निकली कुल 119 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी।

कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी,महिला एवं बाल विकास विभाग में भर्ती। 

               
Whatsapp Group
     
Telegram channel



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ