कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला जांजगीर चांपा में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती : Janjgir Champa Court Bharti 2025

 कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला जांजगीर चांपा में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती : Janjgir Champa Court Bharti 2025

Whatsapp Group
Telegram channel

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्‍ली तथा छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देष के परिपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर चांपा (छ.ग.) के अंतर्गत लीगल एड डिफेंस कांउसिल सिस्टम जांजगीर चांपा के रिक्त डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कांउसिल एवं असिस्‍टेंट लीगल एड डिफेंस कांउसिल के निम्नांकित पदों पर 01 वर्ष की संविदात्मक भर्ती किये जाने हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आफलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है।

कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला जांजगीर चांपा में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती : Janjgir Champa Court Bharti 2025

भर्ती से सम्बंधित कुछ विवरण इस प्रकार है :–

भर्ती

विवरण

संस्था का नाम

कार्यालय जिला विधिक सेवा

 प्राधिकरण जांजगीर चांपा

(छ.ग.)

पद का नाम

डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस 

कांसिल जांजगीर चांपा, 

असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस 

कांसिल जांजगीर चांपा।

पदों की संख्या

05

कैटेगरी

संविदा नौकरी

नौकरी स्थान

जांजगीर चांपा छ.ग.

अंतिम तिथि

20/05/2025

ऑफिशियल वेबसाइट

https://janjgir.dcourts.gov.in/hi/

सैलरी

विभिन्न पदों हेतु भिन्न भिन्न


पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता :–

डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस कांसिल जांजगीर चांपा

  • उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल, 
  • आपराधिक कानून की उत्कृष्ट समझ
  • कानूनी अनुसंधान में कौशल।
  • बचाव पक्ष के वकील के नैतिक कर्तव्यों की पूरी समझ, 
  • दूसरों के साथ कुशलतापूर्वक और कुशलता से काम करने की क्षमता।
  • सत्र न्यायालय में कम से कम 20 आपराधिक मुकदमों को संभाला हो, असाधारण परिस्थितियों में ढील दी जा सकती है, माननीय कार्यकारी अध्यक्ष, एसएलएसए द्वारा 
  • काम में दक्षता के साथ आईटी ज्ञान।


असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस कांसिल जांजगीर चांपा।

  • आपराधिक कानून में 0 से 3 साल तक का अनुभव।
  • अच्छा मौखिक और लिखित संचार कौशल।
  • बचाव पक्ष के वकील के नैतिक कर्तव्यों की पूरी समझ।
  • दूसरों के साथ प्रभावी और कुशलतापूर्वक काम करने की क्षमता।
  • उत्कृष्ट लेखन और शोध कौशल।
  • काम में उच्च दक्षता के साथ आईटी ज्ञान।


विभिन्न पदों हेतु सैलरी  :–

डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस कांसिल जांजगीर चांपा

Rs. 60,000/- 


असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस कांसिल जांजगीर चांपा।

Rs. 35,000/- 


महत्वपूर्ण तिथियां  :–

प्रमुख

तिथि

आवेदन की प्रारंभिक तिथि

21/04/2025

आवेदन की अंतिम तिथि

20/05/2025 सायं 5.00 बजे तक

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया :–

  • विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र पूर्णतः साफ सुथरा भरे हुए बंद लिफाफे में जिसके ऊपर “आवेदित पद” का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जांजगीर चांपा, जिला न्यायालय परिसर जांजगीर, जिला - जांजगीर चांपा (छ.ग.) पिन 495668 में दिनांक 20.05.2025 की सायं 05:00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से जमा करना होगा। दिनांक 20.05.2025 की सायं 05:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। 
  • आवेदन पत्र के साथ जन्मतिथि के संबंध में प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित अथवा स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।
  • कोरियर, ई-मेल, फैक्स के द्वारा प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। विज्ञापन प्रकाशन तिथि के पूर्व निर्धारित तिथि एवं समय के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। 
  • विज्ञापन का विस्तृत अवलोकन जिला एवं न्यायालय जांजगीर के वेबसाईट https://janjgir.dcourts.gov.in/ में किया जा सकता है तथा विज्ञापन में दिये आवेदन पत्र का प्रारूप का उपयोग डाउनलोड कर किया जा सकता है। 
  • एक पद के लिए एक आवेदन ही स्वीकार होगा। अभ्यर्थी एक से अधिक पदों के लिये आवेदन करना चाहते हो तो, प्रत्येक पद के लिये पृथकू- पृथक्‌ लिफाफा में आवेदित पद का उल्लेख कर आवेदन प्रस्तुत करना होगा। बिना हस्ताक्षर के प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा। 
  • आवेदक, आवेदन पत्र पर अभिप्रमाणित पासपोर्ट साईज का नवीनतम रंगीन फोटो चस्पा करेगा। 
  • आवेदक, आवेदन पत्र का सम्पूर्ण इन्द्राज नीले बॉल पेन,/डॉट पेन से ही करेगा। अन्यथा आवेदन निरस्त किया जावेगा। 
  • डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्रों के विलम्ब से प्राप्त होने या नहीं प्राप्त होने की जवाबदारी इस कार्यालय की नहीं होगी और इस संबंध में कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जावेगी। 
  • विज्ञापन में निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे। प्रारूप से भिन्‍न आवेदन पत्र निरस्त किया जा सकेगा।
  • त्रुटिपूर्ण, अपूर्ण, अस्पष्ट एवं बिना हस्ताक्षर आवेदन पत्र निरस्त माना जावेगा। जिसकी सूचना आवेदक को देने हेतु बाध्यता कार्यालय की नहीं रहेगी। 


चयन प्रक्रिया  :–

  • सार्वजनिक सूचना सहित उचित प्रचार के बाद, आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे और एसएलएसए के मार्गदर्शन में डीएलएसए द्वारा निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी। कानूनी सहायता बचाव वकील प्रत्येक स्थान/जिले में अनुबंध के आधार पर शुरू में दो साल की अवधि के लिए नियुक्त किए जाएंगे, जिसमें संतोषजनक प्रदर्शन के अधीन वार्षिक आधार पर विस्तार की शर्त होगी। प्रत्येक मानव संसाधन के प्रदर्शन का मूल्यांकन एसएलएसए द्वारा संबंधित डीएलएसए के परामर्श से हर छह महीने में किया जाएगा।
  •  डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस कांसिल जांजगीर चांपा, असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस कांसिल जांजगीर चांपा। का चयन पूरी तरह से योग्यता के आधार पर होगा, जिसमें उम्मीदवारों के ज्ञान, कौशल, अभ्यास और अनुभव को ध्यान में रखा जाएगा। चयन प्रमुख जिला एवं सत्र न्यायाधीश (अध्यक्ष, डीएलएसए) की अध्यक्षता में चयन समिति द्वारा किया जाएगा जैसा कि एनएएलएसए (स्वतंत्र और सक्षम कानूनी सेवाएं) विनियम, 2010 में परिकल्पित है चयन समिति में मुख्यालय में पदस्थ कम से कम तीन वरिष्ठतम न्यायिक अधिकारी शामिल किए जाएंगे, जो मुख्य रूप से आपराधिक मामलों, अधिमानतः सत्र मामलों से संबंधित मामलों से निपटते हों। हितों के टकराव वाले किसी भी व्यक्ति को चयन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। 
  • कार्यकारी अध्यक्ष, एसआईएसए द्वारा अनुमोदन के बाद, सचिव डीएलएसए और इस तरह से नियुक्त व्यक्ति के बीच अनुबंध निष्पादित किया जाएगा।

 पदों की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन pdf को डाउनलोड करके ध्यान से पढ़ें तभी आप इन पदों हेतु आवेदन करें। आप जांजगीर चांपा जिले की ऑफिशियल https://janjgir.dcourts.gov.in/ पर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है । विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड करने का लिंक भी नीचे दिया गया है।


 चयन सूची तथा प्रतिक्षा सूची :–

साक्षात्कार परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी, जिसमें से अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की चयन एवं प्रतिक्षा सूची तैयार की जावेगी। प्रतिक्षा सूची परिणाम घोषित होने की तिथि से एक माह तक प्रभावशील रहेगी।


महत्वपूर्ण टीप :–

यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी कि आवेदित पद के लिये निर्धारित समस्त अर्हताओं एवं शर्तों को पूरा करते हैं। आवेदन करने से पहले आवेदक स्वयं अपनी अहर्ता की जांच कर लें और अर्हता की समस्त शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। परीक्षा में शामिल किये जाने का अर्थ यह कदापि नहीं होगा कि आवेदक को अर्ह मान लिया गया है। चयन के किसी भी स्तर पर आवेदक के अनर्ह पाये जाने की दशा में आवेदन पत्र निरस्त कर उम्मीदवारी समाप्त मानी जावेगी। नियुक्ति के पश्चात्‌ कोई सारवान जानकारी छुपाये जाने पर कभी भी सेवा समाप्त की जा सकेगी तथा यदि किसी प्रकार की लापरवाही, कदाचार या पीड़ित /पक्षकार से अभद्रता अथवा धनराशि की मांग लेन, देन लापरवाही, कदाचार या पीड़ित / पक्षकार से अभद्रता अथवा धनराशि की मांग/लेन, देन इत्यादि के संबंध में लिखित अथवा मौखिक शिकायत प्राप्त होने की दशा में संबंधित पदाधिकारी / कर्मचारी को कभी भी बिना पूर्व सूचना दिये सेवा से पद्च्युत किया जा सकेगा।


पदों की प्रमुख भूमिकाएं एवं कर्तव्य :–

  • कार्यालय स्थान नियोजन, तथा न्यायालय परिसर के अन्दर या समीप कार्यालय के लिए आधारभूत संरचना उपलब्ध कराना। 
  • कार्यालय फर्नीचर, कार्यालय, कम्प्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट कनेक्टिविटी तथा अन्य उपकरण सहित उपकरण उपलब्ध कराना। 
  • आवश्यकता के आधार पर कार्यालय सामग्री खरीदना। 
  • विधिक सहायता परामर्शदाता प्रणाली कार्यालय के लिए मानव संसाधन की आवश्यकता को पूरा करना।
  •  विधिक सहायता परामर्शदाता प्रणाली कार्यालय का समुचित संचालन सुनिश्चित करना। 
  • प्रभावी निगरानी तथा परामर्श सुनिश्चित करना। विधिक सहायता परामर्शदाता प्रणाली कार्यालय के माध्यम से प्रदान की जाने वाली विधिक सेवाओं का आवधिक मूल्यांकन। 
  • विधिक सहायता परामर्शदाता प्रणाली कार्यालय में कार्यरत विधिक सहायता परामर्शदाताओं के लिए नियमित प्रशिक्षण तथा पुनश्चर्या पाठ्यक्रम। 
  • आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय स्थान का नवीनीकरण। 
  • विधिक सहायता बचाव परामर्शदाता कार्यालय के लिए बेयर एक्ट्स तथा कमेंट्री जैसी पुस्तकें उपलब्ध कराना। 
  • विधिक अनुसंधान सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराना।
  •  विधिक सहायता परामर्शदाता तथा विधिक सहायता बचाव परामर्शदाता कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को मासिक मानदेय का समय पर भुगतान।
  •  विशेषज्ञ गवाहों के संबंध में भुगतान, यदि उनकी सेवाएं ली जाती हैं। यात्रा व्यय आदि जैसे आकस्मिक व्ययों के लिए भुगतान। 
  • कानूनी सहायता बचाव वकील कार्यालय के संबंध में सूचना/प्रचार अभियान/कार्यक्रम।


निगरानी और मूल्यांकन :–

  • सचिव डीएलएसए द्वारा कार्य और प्रदर्शन की बारीकी से निगरानी की जाएगी और अध्यक्ष, डीएलएसए की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
  •  बैठक के कार्यवृत्त एसएलएसए को भेजे जाएंगे। सदस्य सचिव, एसएलएसए द्वारा प्रत्येक एलएडीसीएस कार्यालय और सचिव, डीएलएसए के साथ त्रैमासिक समीक्षा बैठक भी आयोजित की जाएगी और कार्यवृत्त एनएएलएसए को भेजे जाएंगे।
  •  ऐसे डेटा साझा करने के प्रारूप लॉन्च के समय साझा किए जाएंगे। निगरानी एक सतत प्रक्रिया होगी और छह महीने के अंत में माननीय कार्यकारी अध्यक्ष, एसएलएसए के मार्गदर्शन में एसएलएसए द्वारा प्रत्येक मानव संसाधन के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाएगा।
  •  निगरानी और परामर्श समिति कानूनी सहायता बचाव वकील कार्यालय के कानूनी सहायता कार्य की निगरानी करेगी। 
  • मुख्य कानूनी सहायता बचाव वकील कानूनी सहायता मामलों की निगरानी और निगरानी में शामिल होंगे।

भर्ती सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण लिंक :-

महत्वपूर्ण

लिंक

विभागीय विज्ञापन 

click here..

आवेदन का प्रारूप 

Click Here..

अधिकारिक वेबसाइट

https://janjgir.dcourts.gov.in/

व्हाट्सएप ग्रुप लिंक

Click Here..


वर्तमान की कुछ और भर्तियां,इन्हें भी देखें नीचे लिंक पर क्लिक करें

स्वामी आत्मानंद विद्यालय जिला कोरिया छ.ग. के अंतर्गत शिक्षकीय और गैर शिक्षकीय पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी।

डी. के. एस. रायपुर में  सहायक प्राध्यापक सहित विभिन्न पदों पर भर्ती:

महासमुंद छ.ग.सखी वन स्टॉप सेंटर में भर्ती

               
Whatsapp Group
     
Telegram channel

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ