स्वामी आत्मानंद विद्यालय जिला कोरिया छ.ग. के अंतर्गत शिक्षकीय और गैर शिक्षकीय पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी।

 स्वामी आत्मानंद विद्यालय जिला कोरिया छ.ग. के अंतर्गत शिक्षकीय और गैर शिक्षकीय पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी।  

Whatsapp Group
     
Telegram channel

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर के आदेशानुसार स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय महलपारा वि.ख.-महलपारा, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय महलपारा वि.ख.-बैकुन्ठपुर, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय महलपारा वि.ख.-सोनहत, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय महलपारा वि.ख.-बुड़ार, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय महलपारा वि.ख.-पटना, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय महलपारा वि.ख. -चरचा, जिला-कोरिया (छ.ग.) में रिक्त शिक्षकीय /गैर शिक्षकीय संवर्ग के पदों पर अस्थायी रूप से कर्मचारियों की संविदा नियुक्ति किया जाना है। इस हेतु विज्ञापन में निहित शर्तों के अंतर्गत योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। 

स्वामी आत्मानंद विद्यालय जिला कोरिया छ.ग. के अंतर्गत शिक्षकीय और गैर शिक्षकीय पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी।

इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज स्व प्रमाणित संलग्न कर स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड डाक द्वारा दिनांक 05/05/2025 सायं 05:30 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला कोरिया, बैकुण्ठपुर (छ.ग.) पिन 497335 के पते पर अपना आवेदन भेज सकते हैं।

पदों से संबंधित कुछ विवरण इस प्रकार है –

भर्ती

विवरण

संगठन का नाम

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रबंधन समिति, कोरिया (छ.ग.)

स्कूलों के नाम

SAGES महलपारा (वि.ख.-महलपारा), SAGES बैकुंठपुर, SAGES सोनहत, SAGES बुड़ार, SAGES पटना, SAGES चरचा

पद का प्रकार

संविदा (Contractual)

पदों के नाम

व्याख्याता, प्रधान पाठक (माध्यमिक/प्राथमिक), शिक्षक, सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला), कंप्यूटर शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, ग्रंथपाल, सहायक ग्रेड-3

कुल रिक्तियां

40+ पद

सैलरी

रु. 19,500/- से रु. 38,100/- प्रति माह (पद के अनुसार)

नौकरी का स्थान

कोरिया जिला, छत्तीसगढ़

आवेदन का तरीका

ऑफलाइन

आवेदन भेजने का पता

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कोरिया, बैकुंठपुर (छ.ग.), पिन – 497335

आवेदन की अंतिम तिथि

05 मई 2025, शाम 05:30 बजे तक

आधिकारिक वेबसाइट

https://korea.gov.in


विभिन्न पदों हेतु न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ताएं निम्न है–

हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्तर

(क) हाईस्कूल /हायर सेकेण्डरी स्तर के लिए  केवल व्याख्याता पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्यविद्यालय /संस्थान रो न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों रो निम्नलिखित विषयों से अंग्रेजी माध्यम में किसी एक विषय में स्नातकोत्तर/समकक्ष एवं बी.एड. अनिवार्य है। 

1. गणित (विषय शिक्षक) – गणित/अप्लाइड गणित

2.सामाजिक अध्ययन (विषय शिक्षक) – राजनीति/अर्थशास्त्र/इतिहास/भूगोल आदि कला संकाय के विषयों पर स्नातकोत्तर उपाधि।

स्नातक स्तर पर कला संकाय का विषय रहा हो।

3. रसायन –  रसायन बायोकेमेस्ट्री 

4. वाणिज्य – हाइयर सेकेंडरी स्नातक स्तर पर वाणिज्य विषय तथा वाणिज्य के किसी भी विषय में स्नातकोत्तर उपाधि।

5. शिक्षक कप्प्यूटर – बी.ई./बी.टेक,  (कंप्यूटर)/एम सी ए, कंप्यूटर/बीसीए , BSC (CS)/आईं टी तथा न्यूनतम 01 वर्ष का पीजीडीसीए कोर्स अनिवार्य है।

6. ग्रथपाल – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी माध्यम में स्नातक की उपाधि के साथ बी. लिव प्रशिक्षण अनिवार्य है।

 7 व्यायाम शिक्षक – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होने के साथ ही बी पी एड प्रशिक्षण अनिवार्य है।

8. प्रयोगशाला सहायक भौतिक / रसायन / जीव विज्ञान – मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में हाइयर सेकेंडरी (10+2) भौतिक,रसायन,जीव विज्ञान सहित 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

 9. सहायक ग्रेड -3  – मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में हाइयर सेकेंडरी (10+2) उत्तीर्ण तथा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर/प्रोग्रामिंग में 1 वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र तथा कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग का 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति से होना अनिवार्य है।


(दो) पूर्व माध्यमिक शाला स्तर 

 शिक्षक अंग्रेजी माध्यम के पद हेतु अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों में अंग्रेजी माध्यम में स्नातक एवं बी.एड. प्रशिक्षण अनिवार्य है।

1.प्रधान पाठक (पू. मा.शा.)– 

मान्यता प्राप्त  किसी भी विश्वविद्यालय से अंग्रेजी माध्यम में ' बी.एड.  प्रशिक्षण के साथ छ.ग. राज्य के किसी मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम विद्यालय /संस्थान में प्रधान पाठक मा.शा. के पद का 3 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है। 

2. कला राजनीति/भूगोल /इतिहास/अर्थशास्त्र आदि कला संकाय के विषय स्नातक स्नातक। 

3. अंग्रेजी – विशिष्ट अंग्रेजी के साथ स्नातक।


(तीन) प्राथमिक शाला स्तर 

सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम के पद हेतु अभ्यर्थी को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ अंग्रेजी माध्यम में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उच्चतर माध्यमिक व डी.एड. / डी.एल.एड, प्रशिक्षण अनिवार्य है।

1.प्रधान पाठक (प्रा.शा.) मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से अंग्रेजी माध्यम में स्नातक उपाधि के साथ .एड. /डी.एल.एड. प्रशिक्षण के साथ छ.ग. राज्य के किसी मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम विद्यालय / संस्थान में प्रधान पाठक प्रा.शा. के पद का 3 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है।

2. कला – किसी  मान्यता प्राप्त  बोर्ड से हाइयर सेकेंडरी (10+2) कला संकाय से उत्तीर्ण ।

3.गणित  – किसी  मान्यता प्राप्त  बोर्ड से हाइयर सेकेंडरी (10+2) विज्ञान संकाय (गणित विषय)से उत्तीर्ण ।

4. विज्ञान – किसी  मान्यता प्राप्त  बोर्ड से हाइयर सेकेंडरी (10+2) विज्ञान संकाय (विज्ञान विषय)से उत्तीर्ण ।


अभ्यर्थी की आयु सीमा :–

अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2025 की स्थिति मे न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए साथ ही शासन द्वारा समय-समय पर आयु सीमा में छूट के प्रावधान लागू रहेंगे। उम्र की पुष्टि हेतु 10 वीं की अंकसूची की सत्यापित प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।


चयन प्रक्रिया हेतु दिशा निर्देश :-

  • अभ्यर्थी द्वारा कक्षा-9वीं से आगे की सम्पूर्ण शिक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से अंग्रेजी माध्यम में पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा। 
  • शासन द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय / संस्था से जारी अंकसूची /उपाधि ही मान्य किया जावेगा। 
  • आवेदक द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज स्वप्रमाणित संलग्न कर रपीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड डाक द्वारा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बैकृण्ठपुर कोरिया (छ.ग.) के पते पर निर्धारित तिथि व समय तक जमा किये जा सकते हैं।

  • अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेगें तथा अमान्य आवेदन पत्रों के सबध में पृथक से सूचना नही दी जायेगी। 
    • नियुक्ति के लिए शिक्षक सवर्ग के अभ्यर्थियों की मेरिट के आधार पर चयन हेतु आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता 10 वी, 12 वीं. स्नातक, रनातकोत्तर,  डी एड /डी एल एड /बी एड /एम लिव /बी लिव /एम पी एड / बी पी एड में प्राप्त अंको, साक्षात्कार हेतु निर्धारित अकों के आधार पर अधिमान्यता दी जावेगी 
    • व्याख्याता की नियुक्ति के लिए स्नातक में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 3 अंक, स्नातकोत्तर में प्राप्स अको के प्रतिशत पर 30 अक, डेमो हेतु 20 अंक तथा साक्षात्कार हेतु 20 अंक निर्धारित है। 
    • शिक्षक की नियुक्ति के लिए 12 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 30 अंक, स्नातक में प्राप्त अकों के प्रतिशत पर ३0 अक, डेमो हेतु 20 अंक तथा साक्षात्कार हेतु 20 अंक निर्धारित है। 
    • प्रघानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला की नियुक्ति के लिए स्नातक में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 30 अक, स्नातकोत्तर मे प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 30 अंक, डेमो हेतु 20 अंक तथा साक्षात्कार हेतु 20 अक निर्धारित है। 
    • प्रधानपाठक प्राथमिक शाला की नियुक्ति के लिए 12 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 30 अंक, स्नातक में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 30 अंक, डेमो हेतु 20 अंक तथा साक्षात्कार हेतु 20 अंक निर्धारित है। 
    • सहायक शिक्षक की नियुक्ति के लिए ॥0 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 30 अंक, 12 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 30 अक, डेमो हेतु 20 अंक तथा साक्षात्कार हेतु 20 अंक निर्धारित है। 
    • सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) की नियुक्ति के लिए 10 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 30 अंक, 12 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर ३0 अंक, डेमो हेतु 20 अंक तथा साक्षात्कार हेतु 20 अंक निर्धारित है। 
    • शिक्षक कम्प्यूटर की नियुक्ति के लिए 12 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 30 अंक, स्नातक में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 30 अंक, डेमो हेतु 20 अंक तथा साक्षात्कार हेतु 20 अक निर्धारित है। 
    • व्यायाम शिक्षक की नियुक्ति के लिए 12 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 30 अक, स्नातक में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 30 अक, डेमो हेतु 20 अंक तथा साक्षात्कार हेतु 20 अंक निर्धारित है। 
    • ग्रंथपाल की नियुक्ति के लिए 12 वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 30 अंक, बी.लिब. में प्राप्त अंको के प्रतिशत पर 30 अंक, डेमो हेतु 20 अंक तथा साक्षात्कार हेतु 20 अंक निर्धारित है। 
    • सहायक ग्रेड-3 की नियुक्ति के लिए 12 वीं में प्राप्त अंको के प्रतिशत पर 40 अंक, मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एण्ट्री आपरेटर /प्रोग्रामिग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र में प्राप्त अको के प्रतिशत पर 20 अंक, एवं छ.ग. राज्य के किसी भी शासकीय कार्यालय /सस्थान से सहायक ग्रेड-3 अथवा डाटा एण्ट्री आपरेटर पद का कार्यानुभव हेतु 10 अंक (एक वर्ष के लिए 02 अंक, अधिकतम 10 अंक) एवं कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिग की गति हेतु कौशल परीक्षा के लिए 30 अंक। कौशल परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। 
    • चयन प्रक्रिया में समान अंक होने की स्थिति में अधिक उम्र के आवेदकों का चयन किया जावेगा। 
    • छ.ग. लोक सेवा (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जातियां और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण) अधिनियम 1994 नियम के प्रावधान यथास्थिति लागू होगे। 
    • चयन समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया ही मान्य की जावेगी तथा चयन के संबंध में समिति का निर्णय अतिम व सर्वमान्य होगा। 
    • अभ्यर्थी को अलग-अलग विद्यालय हेतु अलग-अलग आवेदन भरना अनिवार्य होगा। 
    • नियोक्‍ता द्वारा जारी चयन सूची जारी दिनांक से 6 माह के लिए वैध होगी तथा प्रतीक्षा सूची की वैधता चयन सूची जारी होने के दिनांक से ॥ वर्ष तक या आगामी चयन सूची जारी होने तक जो भी पहले हो के लिए वैद्य होगी।

    निर्रहताएं:-

  • अभ्यर्थी की ओर से अपनी अभ्यर्थिता के लिये किन्हीं भी साधनों से समर्थन अभिप्राप्त करने के किसी भी प्रयास को, नियुक्तिकर्ता द्वारा चयन के निरहित माना जा सकेगा। 
    • कोई भी अभ्यर्थ, किसी सेवा या पद पर तब तक नियुक्त नहीं किया जायेगा, जब तक कि उसे ऐसी स्वास्थ्य परीक्षा में, जोकि विहित की जाए, मानासिक या शारीरिक रूप से स्वस्थ्य तथा किसी मानसिक या शारीरिक दोष जो कि सेवा या पद के कर्तव्य को पूरा करने में बाधा डाल सकता हो से मुक्त, घोषित न कर दिया जाये । परन्तु अपवादित मामलों में अभ्यर्थी को उसकी स्वास्थ्य परीक्षा से पूर्व किसी सेवा या पद पर इस शर्त के अधीन नियुक्ति दी जा सकेगी कि यदि वह चिकित्सकीय रूप से अस्वथ्य पाया जाता है, तो उसकी सेवाएं तत्काल समाप्त की जा सकेगी। 
    • कोई भी अभ्यर्थी, जिसे महिलाओं के विरूद्ध किसी अपराध का दोषी ठहराया गया हो, किसी सेवा या पद के लिए पात्र नहीं होगा, परन्तु यदि किसी अभ्यर्थी के विरूद्ध न्यायालय में ऐसे मामले लंबित हो तो उसकी नियुक्ति का मामला तब तक लंबित रखा जायेगा जब तक उस अपराधिक मामले का न्यायालय द्वारा अंतिम विनिश्चय न कर दिया जाये।


    शर्ते : –

  • स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय महलपारा,  बैकुन्ठपुर , सोनहत, बुड़ार, पटना एवं चरचा जिला-कोरिया छ.ग. में विभिन्‍न पदों पर संविदा नियुक्ति “माननीय उच्चतम न्यायालय. दिल्ली के एस.एल.पी.(सी) क्रमांक 19668 2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगी”। 
    • संविदा नियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचित “छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012” के प्रावधानों के अनुसार की जाएगी। 
    • पद पूर्णतः: अस्थायी होंगे। शासन द्वारा नियुक्ति/ कार्यव्यवहार / परीक्षा परिणाम के आधार पर किसी भी समय पदच्युत किया जा सकेगा। 
    • भविष्य में शासन द्वारा उक्त पदो पर भर्ती/स्थानान्तरण से किये जाने पर संविदा नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी। 
    • संविदा सेवा में शासन द्वारा निर्धारित सिर्फ एक मुश्त राशि मानदेय के रूप में देय होगी इसके अतिरिक्त अन्य कोई भत्ता अथवा वार्षिक वेतन वृद्धि की पात्रता नहीं होगी और संविदा सेवा अवधि हेतु किसी प्रकार के पेंशन उपादान या मृत्यु लाभ आदि की पात्रता नहीं होगी। 
    • संविदा नियुक्ति पर नियुक्त कर्मचारी छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 से शासित होंगे। 
    • संविदा सेवा में नियमानुसार अवकाश की पात्रता होगी। 
    • संविदा नियुक्ति सामान्यतः एक वर्ष के लिए होगी तथापि समिति आवश्यकता के आधार पर व संविदा पर नियुक्त कर्मचारी की उपयुक्तता का आकलन कर संविदा नवीनीकरण का निर्णय ले सकेगा। 
    • संविदा नियुक्ति की अवधि समाप्ति पर संविदा स्वमेव समाप्त मानी जावेगी तथा सेवा समाप्त करने के लिए पृथक से आदेश जारी करना आवश्यक नहीं होगा। 
    • संविदा नियुक्ति अवधि में दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या इसके एवज में एक माह का वेतन देकर संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी। 
    • अभ्यर्थी को छत्तीसगढ का मूल निवासी होना अनिवार्य है एवं सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा। 
    • समिति द्वारा आवश्यकतानुसार पदों की संख्या परिवर्तनीय होगी। 
    • दावा-आपत्ति उपरांत मेरिट अनुकम के आधार पर एक पद के विरूद्ध 05 अभ्यार्थियों को साक्षात्कार हेतु आमत्रित किया जावेगा, जिस हेतु आवेदक के डाक पते पर सूचना पृथक से दी जावेगी। सभी आवेदक अपना मोबाईल नम्बर (व्हाट्स-अप नम्बर),/“ ई-मेल अपने आवेदन में अनिवार्य रूप से दशयें। 
    • चयन के लिए अभ्यर्थी की पात्रता अथवा अपान्रता के संबंध में नियुक्तिकर्ता का विनिश्चय अंतिम होगा तथा चयन प्रक्रिया के किसी भी समय पर अथवा नियुक्तिकर्ता को चयन सूची भेजने के बाद यदि नियुक्तिकर्ता के संज्ञान में यह तथ्य आता है कि अभ्यर्थी ने असत्य जानकारी दी है अथवा उसके द्वार प्रस्तुत दस्तावेजों मैं कोई विसंगति पाई गई है तो वह निरहित हो जायेगा एवं उसका चयन / नियुक्ति नियुक्तिकर्ता अधिकारी द्वारा समाप्त कर दी जावेगी।

    भर्ती सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण लिंक :-

    महत्वपूर्ण

    लिंक

    विभागीय विज्ञापन 

    click here..

    आवेदन का प्रारूप 

    Click Here..

    अधिकारिक वेबसाइट

    https://Korea.gov.in

    व्हाट्सएप ग्रुप लिंक

    Click Here..

                   
    Whatsapp Group
         
    Telegram channel

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ