राज्य मानसिक चिकित्सालय, बिलासपुर छ.ग. में चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी।

 राज्य मानसिक चिकित्सालय, बिलासपुर छ.ग. में चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी।

               
Whatsapp Group
     
Telegram channel

संचनालय स्वास्थ्य सेवायें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छ.ग. शासन चतुर्थ श्रेणी सेवा की भर्ती (संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं ) नियम 19 फरवरी 2024 में दिये गये  एवं अर्हता अनुसार तथा संचालक स्वास्थ्य सेवायें  रायपुर  के पत्र के द्वारा राज्य मानसिक चिकित्सालय सेन्द्री बिलासपुर के चौकीदार एवं भ्र॒त्य के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु  अनुमति के उपरांत छ.ग.के स्थानीय निवासी प्रात्र अभ्यर्थियों से आवेदन  दिनांक 15.04.2025 से 29.04.2025 तक बंद लिफाफ़े में (आवेदन केवल रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार किए जायेंगे  जायेंगे।कार्यालय में सीधे/ सामान्य डाक स्वीकार नहीं लिये जायेगें।

राज्य मानसिक चिकित्सालय, बिलासपुर छ.ग. में चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी।

पदों से सम्बंधित कुछ जानकारी इस निम्नलिखित है :–

bilaspur

vacancy

संस्था का नाम

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छ.ग.

पद का नाम

भ्रीत्य,चौकीदार

पदों की संख्या

06

आवेदन मोड

ऑफलाइन

नौकरी करने का स्थान

बिलासपुर


भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां :–

प्रारंभिक तिथि

15/04/2025

अंतिम तिथि

29/04/2025


भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता :–

भ्रीत्य/चौकीदार

किसी भी मान्यता प्राप्त मंडल/संस्था से कक्षा 8वीं  उत्तीर्ण होना चाहिए ।


भर्ती से संबंधित प्रमुख नियम एवं शर्तें:–

  • आवेदक को छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है तथा  सक्षम आधिकारी द्वार जारी वास्तविक  निवास प्रमाण पत्र की स्वयं के द्वारा सत्यापित प्रति आवेदन के साथ संलन करना अनिवार्य है। 
  • आयु सीमा में छूट के संदर्भ में  प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति आवेदन के साथ संलग्न होना आवश्यक है। 
  • केवल ऐसे निशक्त आवेदक सेवाओं/ पदों में आवेदन के लिए पात्र होगें जो कम से कम 40  प्रतिशत संगत निशक्तता से ग्रस्त हो। 
  • निशक्तजन/दिव्यांग हेतु आरक्षित पद (क) अंध और निम्न दृष्टि (ख)बधिर एवं श्रवण में हास (ग )चलन निशक्तता जिनके अंतर्गत प्र मस्तिष्क घात रोगमुक्त कुष्ठ ( घ) बौद्धिक निशक्तता विशिष्ट अधिगम अतः इस श्रेणी के निशक्त उम्मीदवार आवेदन करें। सक्षम आधिकारी/मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।  
  • शासकीय/अर्धशासकीय स्थानों में कार्यरत्‌ कर्मचारियों को अपने नियोक्ता का मूल अनापत्ति  प्रमाण पत्र जो स्वप्रमाणित हो आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा अन्यथा चयन हेतु पात्र नहीं होगें। 
  • आवेदक को आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक योग्यता अर्हता सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र व अन्‍य  समस्त दस्तावेज स्वयं के द्वारा सत्यापित करना अनिवार्य होगा। 
  • आवेदन पत्र में नियत स्थान पर स्वयं के द्वारा सत्यापित नवीनतम पासपोर्ट साईज का फोटो अनिवार्य रुप से चिपकाए।
  • आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में 'अस्पताल अधीक्षक राज्य मानसिक चिकित्सालय ग्राम सेन्दरी जिला बिलासपुर छ.ग. पिन कोड – 495009 के पते पर केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट से भेजना अनिवार्य होगा। सामान्य डाक प्राप्त एवं हाथो-हाथ आवेदन पत्र स्वीकार, नहीं किये जाएगें। जो आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ प्रकाशित प्रारूप/प्रपत्र एवं शर्तों के अनुसार नहीं होगें उन पर विचार नहीं किया जाएगा। 
  • अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेगें ऐसे आवेदन पत्रों के सबध में कोर्ड सूचना नहीं दी जावेगी।
  • विज्ञप्ति जारी (दिनांक के पूर्व तथा अंतिम तिथि के पश्चात कार्यालय में प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा ।
  • छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कल्याण चतुर्थ श्रेणी सेवा भर्ती नियम 19 फ़रवरी 2024 में दिए गए प्रावधानों एवं शासन द्वारा जारी आदेश अथवा नियम लागू होगें। 
  • अभ्यर्थियों द्वारा पदों के लिये भर्ती नियम में विहित अनिवार्य शैक्षणिक अर्हताएं आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि को पूर्ण कर लेना अनिवार्य होगा। 
  • पूर्व में किसी अभ्यार्थी को शासकीय सेवाओं मे बर्खास्त किया गया हो तो चयन हेतु पात्र नहीं होगें। उक्त संबंध में आवेदन के साथ शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। 
  • पदों की संख्या में कमी/वृद्धि हो सकती है। विज्ञापन दिनॉक से आगामी 01 वर्ष तक किन्हीं भी कारण से उत्पन रिक्तियां इसी विज्ञापन से आप पात्र आवेदकों सें नियमानुसार भरी जा सकेगी। उक्त पदों हेतु प्रतिक्षा सूची तैयार की जाएगी। जिसकी वैधता मूल चयन सूची जारी होने के दिनॉक से 01 वर्ष तक रहेगी। यह नियुक्तियां छ . ग. /सिविल सेवा ( की सम्रन्य शर्तें) नियम 1961 से शासित होगी। 
  • चयनित उम्मीदवारों की छ.ग.शासन सामान्य प्रसाशन के आदेशानुसार प्रथमतह 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर रखी जा सकेगी एवं वित्त विभाग द्वार जारी आदेश इन नियुक्तियों पर लागू होगें।


चयन की प्रक्रिया :–

संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं श्रेणी सेवा  भर्ती नियम 19 फरवरी 2024 के अनुसार वरीयता सूची का निर्धारण नियमानुसार किया जा सकेगा:–

1. योग्यता 8 वीं  उत्तीर्ण के  प्राप्त प्रतिशत के  85% के बराबर अंक।

2. छ.ग. शासन के स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत आवेदकों के अनुभव के अधिकतम 15 अंक (03 अंक प्रति पूर्ण वर्ष के मान से अधिकतम 05 वर्ष या अधिक वर्ष के लिये) अनुभव प्रमाण पत्र आवेदित पद का होना चाहिये ।

3. ऐसे अभ्यर्थी जो कोरोेना वैश्विक महामारी के दौरान छ.ग. राज्य के स्वास्थ्य संस्थाओं में एवं 06 माह तक लगातार सेवा देने हेतु अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों को 10 बोनस अंकों का लाभ दिया जावेगा। इस सके में सक्षम अधिकारी द्वारा 06 माह की निरन्तर सेवा प्रमाण पत्र आवेदन के साथ जिसमें जारीकर्ता कार्यालय का जावक क्र एवं दिनांक उललेखित हो सलग्न करना अनिवार्य होगा।


अन्य महत्वपूर्ण शर्ते एवं जानकारियां:–

1.समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्म विधि के आधार वरीयता तय की जायेगी अर्थात जिन अभ्यर्थी की जन्म तिथि पहले होगी उनके अनुसार वरीयता उच्च क्रम में रखा जावेगा। 

2. यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई नियुक्ति होगी। चयन प्रक्रिया में किसी भी चरण में अभ्यर्थी द्वारा चयन समिति के सदस्यों को किसी भी अकार के अनुचित माध्यमों  से प्रभावित करने की कोशिश करने या अनावश्यक दबाव डालने पर उनकी उम्मीदवारी निरस्त की जा सकेगी। 

3. अभ्यर्थी द्वार दी गई जानकारी किसी भी स्तर पर असत्य/गलत पाई जाती है तो बिना किसी  पूर्व सूचना के आवेदक की चयन हेतु दावेदारी अमान्य करते हुए संबंधित के नियमों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। 

4. आवेदक का चयन होने पर पुलिस सत्यापन में किसी भी प्रकार  की प्रतिकूल टिपणी पाये जाने की स्थिति में बिना कारण बताए नियुक्ति कर दी जाएगी।

5. भर्ती के सबंध में आयागी सूचना निर्देश आदेश पात्र अपात्र सूची मैरिट सूची तथा भर्ती संबंधी अन्य समस्त जानकारियों नियुक्तिकर्ता अधिकारी के द्वारा कार्यालय के सूचना पटल एवं जिला बिलासपुर जिले के विभागीय वेबसाईट  के माध्यम से दी जावेगी। इस संबंध में पृथक से कोई पत्राचार नहीं किया जावेगा
6. उपरोक्त पदों पर केवल ऑफ लाईन आवेदन मान्य/स्वीकार किए जायेगें डाक से विलंब होने पर अधोहस्ताक्षर करता  कार्यालय जिम्मेदार नहीं होगा।
7. आवेदन करने के पूर्व आवेदक अपनीअर्हता की जांच स्वयं करें तथा विज्ञापि पद के लिए शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन करें। आवेदक द्वारा आवेदन में चाही गई जानकारी सावधानीपूर्वक एवं ध्यानपूर्वक पढ़ा जावे तथा चाहे गये दस्तावेजों को  अनिवार्य रूप से स्व प्रमाणित कर संलग्न करते हुए आवेदन करें आवेदन में गलत अथवा असत्य जानकारी भरे जाने की संपूर्ण जवाबदारी स्वंय अभ्यर्थी की होगी।


विभिन्न पदों हेतु सभी महत्वपूर्ण लिंक :-


               
Whatsapp Group
     
Telegram channel

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ