रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2025 – 434 पदों पर आवेदन शुरू | RRB Paramedical Recruitment 2025 – 434 Vacancies

  रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2025 – 434 पदों पर आवेदन शुरू | RRB Paramedical Recruitment 2025 – 434 Vacancies

अगर आप रेलवे में नौकरी करने का सपना देखते हैं,तो आज की वेकन्सी आप ही के लिए हैं। अगर आप  मेडिकल/पैरामेडिकल फील्ड से जुड़े हैं तो रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2025 द्वारा आपके लिए नौकरी पाने के अच्छा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा पैरामेडिकल कैटेगरी में बंपर भर्ती निकाली है।

रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2025 – 434 पदों पर आवेदन शुरू | RRB Paramedical Recruitment 2025 – 434 Vacancies Open

 जिन्होंने पैरामेडिकल कोर्स के अंतर्गत विभिन्न कोर्स किये है। (आगे देखेंगे ) वो इन सभी पदों के अंतर्गत पात्र होंगे,कुल 434 पदों पर ये भर्ती होने जा रही है। चलिए जानते हैं पूरी जानकारी आसान भाषा में ताकि आपको भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी सही से समझ आये,और विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर पाए। 

रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2025 के लिए विभिन्न पदों के नाम

रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2025  के अंतर्गत अलग-अलग पैरामेडिकल पोस्ट पर भर्ती होगी, जैसे –

  • नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट
  • डायलिसिस टेक्निशियन
  • स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक
  • फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड)
  • रेडियोग्राफर एक्स-रे टेक्निशियन
  • ECG टेक्निशियन
  • लेबोरेटरी असिस्टेंट ग्रेड

 इतने सारे कैटेगरी में एक साथ भर्ती होने के कारण और पदों की संख्या भी काफी अच्छा होने के कारण यह अच्छा मौका है रेलवे में नौकरी लेने का, इसलिए मेरी तो सलाह यही रहेगी की अगर आप मांगी गयी सभी शैक्षणिक योग्यता रखते हैं तो जरूर इन पदों के लिए आवेदन करें।

रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2025 हेतु विभाग का नाम

ये वाली भर्ती रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा निकाली गई है।

रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2025 हेतु पदों की जानकारी और वेतन

  • नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट – लेवल 7, सैलरी ₹44,900, पद 272

  • डायलिसिस टेक्निशियन – लेवल 6, सैलरी ₹35,400, पद 04

  • स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक – लेवल 6, सैलरी ₹35,400, पद 33

  • फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड) – लेवल 5, सैलरी ₹29,200, पद 105

  • रेडियोग्राफर एक्स-रे टेक्निशियन – लेवल 5, सैलरी ₹29,200, पद 04

  • ECG टेक्निशियन – लेवल 4, सैलरी ₹25,500, पद 04

  • लेबोरेटरी असिस्टेंट ग्रेड – लेवल 3, सैलरी ₹21,700, पद 12

कुल पद 

434 पद 

सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता

हर पद के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। जैसे नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट के लिए नर्सिंग में डिग्री/डिप्लोमा जरूरी है, फार्मासिस्ट के लिए फार्मेसी से जुड़ा कोर्स होना चाहिए आदि।
कृपया  डिटेल क्वालिफिकेशन जानने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें। उसमे अच्छे से सभी डिटेल देख पाएंगे मैंने निचे ऑफिसियल विज्ञापन का पीडीऍफ़ तथा विभागीय वेबसाइट का लिंक दे दिया है। 

Age Limit (आयु सीमा)

आयु सीमा भी अलग अलग पदों के हिसाब से अलग अलग है,यहाँ निचे से देख सकते हों -

  • नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट: 20 से 40 साल
  • डायलिसिस टेक्निशियन: 20 से 33 साल
  • स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक: 18 से 33 साल
  • फार्मासिस्ट: 20 से 35 साल
  • रेडियोग्राफर: 19 से 33 साल
  • ECG टेक्निशियन: 18 से 33 साल
  • लैब असिस्टेंट: 18 से 33 साल

ध्यान दे - आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/PwBD/Ex-Servicemen) को नियम अनुसार छूट मिलेगी। छूट के बारे में एक बार नोटिफिकेशन के ध्यान से पढ़ लीजियेगा। 

Salary (वेतनमान)

सैलरी ₹21,700 से ₹44,900 तक रहेगी। यानी पोस्ट के हिसाब से अलग-अलग पे लेवल तय है।

इन सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ओबीसी: ₹500 (जिसमें से CBT में बैठने के बाद ₹400 वापस होंगे)
  • SC/ST/Ex-servicemen/PwBD/महिला/ट्रांसजेंडर/ईबीसी/माइनॉरिटी: ₹250 (CBT में बैठने पर वापस हो जायेगा )

Application Mode (आवेदन का तरीका)

आवेदन सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन मोड में होगा। आवेदन के लिए कोई और दूसरा तरीका नहीं हैं। 

विभिन्न पदों के लिए चयन प्रक्रिया

  • सबसे पहले Computer Based Test (CBT) होगा।
  • उसके बाद Document Verification (DV) होगा। 
  • और अंत में Medical Examination होगा। 

नोट - CBT में गलत उत्तर देने पर 1/3 नेगेटिव मार्किंग होगी। माइनस मार्किंग होगी इसलिए सलाह यही है की ध्यान से अटेम्प्ट करें। 

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां

नोटिफिकेशन जारी:- 26 जुलाई 2025
आवेदन शुरू:- 9 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि:- 8 सितम्बर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
फीस जमा करने की अंतिम तिथि:- 10 सितम्बर 2025
आवेदन संशोधन या करेक्शन :- 11 से 20 सितम्बर 2025
स्क्राइब डिटेल भरने की तारीख: 21 से 25 सितम्बर 2025

आवेदन कैसे करें 

  • सबसे पहले अपने RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अगर अकाउंट नहीं है तो नया अकाउंट बनाएं।
  • One Time Registration पूरा करें।
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई करें।
  • अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • फीस पेमेंट करें और आवेदन सबमिट कर दें।

जरुरी जानकारी - ध्यान रहे, एक ही उम्मीदवार केवल एक RRB और एक पोस्ट के लिए आवेदन कर सकता है।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

Q1: रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2025 में कितने पद हैं?
Ans: पदों की संख्या इस बार थोड़ा ठीक-ठाक हैं  कुल 434 पद निकले हैं।

Q2: आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?
Ans: 8 सितम्बर 2025 रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

Q3: आवेदन शुल्क कितना है?
Ans: सामान्य/OBC के लिए ₹500 और SC/ST/महिला/PwBD/Ex-servicemen के लिए ₹250 हैं। 

Q4: सैलरी कितनी मिलेगी?
Ans: न्यूनतम ₹21,700 से लेकर अधिकतम ₹44,900 तक है। डिटेल में देख सकते हैं। 

Q5: चयन कैसे होगा?
Ans: CBT + Document Verification + Medical Test के आधार पर चयन होगा।

Q6: क्या फीस वापस होगी?
Ans: हां, CBT में बैठने वाले उम्मीदवारों की फीस आंशिक (पूरा नहीं कुछ हिस्सा )या या पूरा पैसा वापस होगा।

Q7: आवेदन का मोड क्या है?
Ans: केवल ऑनलाइन के जरिये से आवेदन का सकेंगे। इसके अलावा कोई और दूसरा तरीका मान्य नहीं है। 

 तो दोस्तों, अगर आप पैरामेडिकल लाइन से हैं और रेलवे में करियर बनाना चाहते हैं तो ये भर्ती आपके लिए शानदार मौका है। समय बर्बाद मत करो, जल्दी से नोटिफिकेशन पढ़ो और आवेदन कर दो।

भर्ती सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण लिंक

महत्वपूर्ण

लिंक

विभागीय विज्ञापन 

click here..

ऑनलाइन आवेदन  

Click Here..

अधिकारिक वेबसाइट

 https://www.rrbcdg.gov.in/

व्हाट्सएप ग्रुप लिंक

Click Here..

हाल ही में हो रही अन्य भर्तियां इन्हें भी देखें -

 बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2025 – 417 पदों पर सुनहरा मौका 

रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2025 – 434 पदों पर आवेदन शुरू। 

BSF Constable GD 2025 Recruitment: जानें योग्यता, तारीखें और आवेदन प्रक्रिया

शासकीय जे.एम.पी. महाविद्यालय तखतपुर में अतिथि क्रीड़ा अधिकारी/सहायक भर्ती 2025

जांजगीर-चांपा जेंडर विशेषज्ञ भर्ती 2025 – महिला सशक्तिकरण केंद्र में ₹25,780 वेतन पर संविदा पद


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ